Introduction (Biography Of Elon Musk In Hindi)–
दुनिया भर के टॉप अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में किसी व्यक्ति का नाम कोई आम बात नहीं है। इसके पीछे उस व्यक्ति द्वारा किए हुए कड़े संघर्ष व बहुत सारा त्याग छुपा होता है जो शायद सबको ना नजर आए क्योंकि लोगों को उस अमीर व्यक्ति की दौलत व धन ही दिखते हैं उस व्यक्ति ने अपने जीवन में कितना कुछ झेला व सहा है, उसने कितने मुसीबतों से लड़कर यह जंग जीती है यह समझना हर किसी के बस की बात नहीं।
ऐसी कई शख्सियतों ने अपनी परिस्थितियों से लड़कर आज अपनी एक अलग पहचान व रुतबा कायम किया है। इन्हीं शख्सियतों में से एक नाम आता है एलन मस्क का जो कि आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है क्योंकि इन्हें आज पूरी दुनिया जानती है। एलन मस्क एक ऐसी शख्सियत है.
जिन्होंने कम समय में एक बड़ा व कठिन सफर तय कर, अधिक से अधिक पैसा कमा कर एक ऊंचा मुकाम हासिल किया और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। आज वह दुनिया के सबसे सफल व प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। उनके बारे में जितना कहा जाए कम है।तो चलिए आज जानते हैं कि उन्होंने कैसे अपने सफर की शुरुआत कर इस मंजिल को प्राप्त किया।
Biography of Elon Musk in Hindi
आज के लेख में हम एलन मस्क की Biography पर चर्चा करेंगे जिसमें आप जान पाएंगे कि उनके बचपन से अब तक का सफर कैसा रहा और उन्होंने अपने जीवन में क्या-क्या कियाऔर कितनी तरक्की हासिल की। इसके अलावा आप उनकेजन्म,शिक्षा, परिवार, करियर,व्यक्तिगत जीवन, आदि संबंधी विषयों के बारे में जानकारी हासिल कर पाएंगे तो चलिए देर न करते हुए हम इस विषय की शुरुआत करते हैं।
Short Bio Of Elon Musk
जन्म दिवस- 28 जून 1971
वर्तमान उम्र- 52 वर्ष
जन्म स्थान– प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका
पिता का नाम–एरॉल मस्क
माता का नाम –मैय मस्क
पत्नी का नाम-तालुलाह राइली
नागरिकता- दक्षिण अफ्रीका (वर्तमान का कनाडा संयुक्त, राज्य अमेरिका)
गृहनगर–बेल एयर्स,लॉसएंजिल्स, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
शिक्षा योग्यता – BA और BE Degree
व्यवसाय– उद्यमी, आविष्कारक व इंजीनियर
कम्पनियां–Tesla, Nuraulink, SpaceX
बच्चे – 7
कुल संपत्ति – 184 बिलियन अमेरिकी डॉलर।
कौन है एलन मस्क (Who is Elon Musk) ?
एलन मस्क वर्ष 1971 में 28 जून की तारीख को जन्मे दक्षिणी अफ्रीकी-कनाडाई-अमेरिकी दिग्गज व्यापारी, निवेशक व इसके अलावा एक इंजीनियर भी हैं। उन्होंने कुछ प्रमुख कंपनियों की स्थापना की जैसे Tesla, SpaceX, Nuralink सहित अन्य तमाम कंपनियां जो कि आज की विश्वस्तरीय जानी-मानी कंपनियां हैं।
वर्तमान मेंमस्क Tesla कंपनी के Co-Founder, CEO और उत्पाद वास्तुकार; SpaceX केFounder & CEO व Main Designerहैं। इसके अलावा वहOpen AI के सह-अध्यक्ष,Nuraulink के Founder & CEO; The Boring Companyके founder; जिप2 के Co-Founderव Solar City के Co-Founder और पूर्व अध्यक्ष हैं।
प्रारंभिक जीवन–
एलन मस्क का जन्म 28 जून वर्ष 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरियासिटी में हुआ था।मस्क के पिताजी का नाम एरोल मस्क था जो एक इंजीनियर व पायलट थे और उनकी माता का नाम मैय मस्क है जो कि एक मॉडल व आहार विशेषज्ञ थीं। जब एलन 9 वर्ष के थे तभी उनके माता-पिता ने तलाक ले लिया था।
एलन अपने दो छोटे भाई-बहन के संग पिता के घर रहते थे। उसके पिता अपने बच्चों पर जरा भी ध्यान नहीं देते थे।एलनशर्मीले स्वभाव के थे और वह किताबें पढ़ने के सबसे ज्यादा शौकीनथे जिसके चलते उन्होंने अपने 10 वर्ष की आयु तक ऐसी किताबें पढ़ कर खत्म कर डाली जो कॉलेज की स्टूडेंट को भी नहीं पढ़ाया जाता था।
उन्हें कंप्यूटर व विज्ञानविषय में खास दिलचस्पी थी इस प्रकार 12 वर्ष की आयु में उन्होंने अपने घर पर रखे हुए कंप्यूटर पर कुछBooks की मदद से Computer Programming सीख लिया जिसके बादब्लास्ट नामक एक वीडियो गेम developकर दिया।
इस वीडियो गेम को उन्होंने एक कंपनी को $500 में बेच दिया और इन पैसों से उन्होंने अपने स्कूल की फीस भरी। बचपन में उनके साथ स्कूल में घटी एक घटना के कारण उन्हें आज भी सांस लेने में तकलीफ होती है।
शिक्षा–दीक्षा –
17 वर्ष की उम्र तक आते-आते उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली थी। इसके बाद अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए वह कनाडा चले गए और वहां जाकर उन्होंने वहां की नागरिकता प्राप्त कर ली। कनाडा में रहते हुए वहां उन्होंने पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय से फिजिक्स विषय में BA की डिग्री हासिल की और फिरव्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से इकोनॉमिक्स(BE) की डिग्री भी हासिल कर ली।
फिजिक्स से पीएचडी करने के लिए उन्होंने वर्ष 1995 में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया लेकिन 2 वर्षीPHD करने के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी अपने interest की ओर ध्यान केंद्रित किया। जैसा कि मैंने पहले भी जिक्र किया उनका कंप्यूटर व इंटरनेट की तरफ ज्यादा झुकाव था इसलिए उन्होंने अपनी सारी मेहनत इसी में झोंक दी।
करियर की शुरुआत–
Elon Musk ने अपने भाई संग मिलकर अपनी पहली कंपनीZip21 की शुरुआत की जिसमें उन्होंने 7% शेयर लगाया था। Zip21 एक ऐसी कंपनी थी जो एकNewspaper को सिटी गाइड करने का काम करती थी। सन 1999 में यह कंपनीCompaq के हाथ में चली गई जिसमें से मस्क को अपनी हिस्सेदारी के आधार पर 22 मिलियन डॉलर मिले।
इसके बाद उन्होंने 1999 में ही अपनी एक दूसरी कंपनी शुरू की जिसका नाम x.com रखा जो कि पैसों के Transactions पर आधारित कंपनी है। उस समय कॉन्फिनिटी नाम की कंपनी भी यही काम करती थी जिसके चलते उसने x.com कंपनी के साथ साझा कर लिया। इस प्रकार x.com कंपनी का नाम और PayPal हो गया।
PayPal के बोर्ड सदस्यों में अक्सर होने वाली कहासुनी के चलते एलन ने Ebay कंपनी को अपनी PayPal कंपनी 165 मिलियन डॉलर में बेच दी।
दो कंपनियों से मुनाफा मिलने के बाद उन्होंने स्पेस(Rockets) में हाथ आजमाया। वर्ष2003 में वह रूस गए और 8 मिलीयन डॉलर का एक रॉकेट खरीदा पर इससे संतुष्टि ना मिलने के कारण उन्होंने पढ़ाई पूरी कर एक साल बाद खुद कारॉकेटतैयार कर लिया और परिणामस्वरूप उन्होंने SpaceXकंपनी को स्थापित किया। बहुत कम लागत में उन्होंने रॉकेट तैयार करके उसे अंतरिक्ष तक पहुंचाया। आजSpaceX द्वारा बनाए गए rockets को नासा भीइस्तेमाल करता है क्योंकिSpaceX Companyबहुत ही कम लागत में विनिर्माण करके रॉकेट को अंतरिक्ष में पहुंचाता है।
इसके बाद मस्क ने वर्ष 2004 में Tesla(इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन बनाने वाली) कंपनी को शुरू किया जो आज काफी पॉपुलर कंपनी है। वर्ष 2013Tesla कंपनी का विलय सोलरसिटी में हो गया था। आज दोनों कंपनियां मिलकर बेहतरीन गाड़ियों का निर्माण करती हैं।
1 जून 2014 को हाइपरलूप नामक कंपनी को स्थापित किया जो कि एक अमेरिकी परिवहन टेक्नोलॉजी कंपनी है, 12 अक्टूबर 2017 को इसका पुनर्गठन कर नाम बदल दिया गया। इसके बाद भी एलन मस्क में कई सारी कंपनियां स्थापितकी जैसे– Open AI (11 Dec, 2015), Neuranlink (2016), The Boring Company (17 December 2016) etc. अब उन्होंने Twitter को Free Speech Platform बनाने की बात कही है।
निजी जीवन –
वर्ष 2000 में एलन मस्क ने जस्टिन बिल्सोन नाम की एक महिला से विवाह किया जिससे उन्हें 5 बच्चे हुए। मगर सन् 2008 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद साल 2010 में मस्क ने तालुका रियाल से शादी की किंतु यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और दोनों ने 2012 में तलाक ले लिया। फिर 2013 में उन्होंने तालुका रियाल से दूसरी बार शादी की और 2016 में फिर से दोनों का तलाक हो गया। वर्तमान में एलन मस्क कुल 7 बच्चों के पिता हैं।
सम्मान व पुरस्कार –
2006 – Global Green Design, Product Design Award
2007 –R&D Magazine Innovator of The Year Award
2007 – टेस्लारोडस्टर डिजाइन के लिए‘Index Design Award’
Conclusion – उम्मीद है आपको यह जानकारी(Biography Of Elon Mask In Hindi)एलॉन मास्क की जीवनी पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए