Introduction (Biography Of Alakh Pandey In Hindi) :-
अगर आप NEET व JEE यह जैसे बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयारी करते हैं और आप YouTube के जरिए अपनी पढ़ाई में मदद लेते हैं तो शायद आपने अलख पाण्डेयया फिजिक्सवाला का नाम सुना होगा। अगर आप उनसे परिचित नहीं है तो आज आप इस लेख के माध्यम से उनके बारे में सब कुछ विस्तार से जान पाएंगे।
बहुत सारे students जिन्होंने उनके चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है और उनकी video class देखते हैं तो उन्हें अलख सर के बारे में जानने में ज्यादा रुचि होगी तो यह post उन students के लिए है। चलिए जानते हैं अलख पांडे जी के बारे में और उनकी शिक्षा,संघर्ष, व्यक्तिगत जीवन, पहचान, पेशा, सफलता आदि के बारे में इसलिए लेख को पूरा पढ़ें।
Biography of Alakh Pandey in Hindi
अलख पांडे अपने Unique व Funny अंदाज में लाखों students को YouTube पर online classes के जरिये पढ़ाते हैं इसीलिए वह केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब व नेपाल में भी काफी popular है। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर 4.21 मिलियन से भी ज्यादा subscribersहैं। उन्हें आज दुनिया के Most popular online teachers की लिस्ट में शामिल किया जाताहै।
कौन हैं अलख पाण्डेय (Who is Alakh Pandey) ?
अलख पाण्डेय एक popular Youth Indian YouTuberहैं जिन्हें PhysicsWallah के रुप में जाना जाता है। इन्होंने physicsतथा chemistryके विषय पढ़ाने से शुरुआत की जिसके चलते उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम भी Physics Wallah-Alakh Pandey रखा और इस नाम से famousहो गए।
वर्तमान में वह एक मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन क्लासेस चलाने के साथ-साथ अपने कई सारे यूट्यूब चैनलों पर IIT, NEET, JEE Advance, JEE Mains व Medical जैसी बड़ी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। इन सबके अलावा वह बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराने में students की मदद करते हैं।
उनके पढ़ाने का तरीका इतना खास है जो उनको अन्य शिक्षकों से अलग बनाता है और students को आकर्षित, प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता है शिक्षा के लिए। अलख पांडे को प्रेरणा प्रदीप और आनंद कुमार जी से मिली है।
अलख पांडेय का जन्म, परिवार व शिक्षा –
अलख पाण्डेय 2 अक्टूबर 1991 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद जिले दक्षिण मलाका के एक गरीब परिवार में जन्मे थे। उनके पिता का नाम सतीश पांडे व मां का नाम रजत पांडे है इनके अलावा परिवार में उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम आदित्य पांडे है।
घर में पैसों की तंगी के चलते उन्हें परिवार संग कालिंदीपुरम, प्रयागराज आना पड़ा और यहीं उनका पालन-पोषण हुआ।उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Bishop Johnson Schoolसे ग्रहण की।
वर्ष 2008 में उन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा 93% के साथ उत्तीर्णकी। वर्ष 2010 में उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की और इन्जीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए Entrance exam की तैयारी शुरू की उन्होंने महसूस किया कि कोचिंग संस्थान काफी महंगी फीस चार्ज करते हैं।चूंकि उस समय उनके पास पैसों की कमी थी जिसके चलते उन्होंने self study शुरू कर दी।
2011 में उन्होंने Engineering Entrance की परीक्षा पास की। हारकोर्टबटलर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, कानपुर, यूपी से उन्होंने स्नातक की डिग्री हासिल की। इस तरह 2015 में उन्होंने बीटेक की पढाई पूरी की औरपढ़ाने के लिए उन्होंने एककोचिंगjoin की और इसी के साथ अपना एक यूट्यूब चैनल खोला।
अलख पाण्डेय के संघर्ष (Struggle) –
27 जनवरी, 2014 को उन्होंने अपना पहला यूट्यूब चैनल Alakh Pandey (Phyaicswallah) की शुरुआत की थी। एक इंटरव्यू में दिए बयान अनुसार उन्होंने बताया कि उन्होंने इस चैनल की शुरुआत प्रसिद्ध होने के लिए की थी लेकिन उनके चैनल के views नहीं आ रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने 21 अप्रैल 2016 में पुनः इसकी शुरुआत की इस बार उनका मकसद वीडियोस के माध्यम से स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा provideकराना था।
यहां भी उनके मात्र 2 subscribers थे जिनमें से एक उनकी मां और दूसरे उनकी बहन थी। हालांकि धीरे-धीरे views और subscribers बढ़ते गए और उन्हें इसमें और भी interest आने लगा जिसके चलते उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी कोचिंग(जिसमें वह पढ़ाने जाया करते थे) इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उनके कुल 50 हजार (लगभग) subscribers हो गए थे। उनको कोचिंग के अनेक ऑफर आने लगे लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।
21 मार्च 2019 को उनके चैनल पर कुल 1 मिलीयन subscribers पूरे हो गए नतीजनफिजिक्स वाला का यूट्यूब पर एक नया रिकॉर्ड बन गया जिससे इनको काफी प्रसिद्धि हासिल हुई। आज करोड़ students उनकी online classes के जरिए पढ़ाई करते हैं।
अलख पांडेय के Career की शुरुआत –
अलख सर ने अपने करियर की शुरुआत एक प्राइवेट कोचिंगटीचर के रूप में की। उन्होंने अनुभव किया था कि कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस काफी महंगी है इसलिए उन्होंने यूट्यूब पर online classes शुरू की जिससे किStudents फ्री में कोचिंग का लाभ उठा पाए खासकर वे studentsजिन्हेंकोचिंग फीस देने में दिक्कत होती है। इस कार्य के जरिए उन्होंने अनगिनतstudentsकी सहायता की और आज भी कर रहे ।

2017 में यूट्यूब पर PhysicsWallahनाम के चैनल की शुरुआत की और यहां फिजिक्स और केमिस्ट्रीसब्जेक्ट के कांसेप्ट पर वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू किया।
उन्होंने दिखाया कि students यूट्यूब पर अध्ययन करने के वास्तव में इच्छुक हैं लेकिन उसके लिए teachers में सही method की skill का होना आवश्यक है जिससे कि students पढ़ाई के लिए आकर्षित हों और उन्हें इसमें मजा व समझ आए। 8 माह के अंदर ही उनके subscribersकी संख्या बढ़कर 2 मिलियन तक पहुंच गई।
हाल ही में उन्होंने एक ऐप launch किया है जिसमें students अपने education subjects से related सभीdoubts को live ही clear कर सकते हैं। यह paid App हैपरन्तु बहुत सस्ती कीमत के साथ। उन्होंने एक सूचना के जरिए बोला है कि यदि आप भुगतान नहीं कर सकते हैं तो आप मेल करें, वह उचित व्यवस्था करेंगे।
उनकी एक वेबसाइट भी लांच हुई है जिसका नाम है ‘Physicswallah’ इसके माध्यम से students अनेक संबंधित विषयों के सभी नोट्स का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उनके यूट्यूब का सफर काफी कठिन व संघर्ष भरा रहा है तब जाकर आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।
Physics Wallah App –
Physics Wallah भारत का अग्रणी सबसे किफायती एड-टेक प्लेटफार्म है।इस ऐपकी launching22 जनवरी 2022 को हुई थी।इसका Interface काफी सरल व आसान है।सामग्रियों को category अनुसार कई भागों में बांटा गया है। इसमें Test series व private batch उपलब्ध है।इस पर भारत के शीर्ष संस्थाओं द्वारा लाइव व्याख्यान पा सकते हैं। नई व आगामी तारीख की सूचना के लिए घोषणा अनुभाग भी मौजूद है।
APK Size –23MB
APK Version – 12.69
Personal Information –
- Qualifications –BTech in Mechanical engineering
- Nationality – Indian
- Religion – Hindu
- Birth Place – South Malaka, Prayagraj
- Home town – Kalindipuram, Prayagraj, U.P
- Profession – Teacher, Motivational & YouTuber
- Income source –YouTube, Application & Websites
- Income – 1.5 lakh/month
- Net Worth –3.8 crore
- Marital status– Engaged
- Instagram Followers – 310k+
- Facebook followers – 5,9,695
- Twitter Followers –25k+
- PhygicsWallahकी official website –इनकी दो websites हैं:
Physicswallahalakhpandey.com &
Physicswallah.live.com
- PhysicsWallahgmail id – hopesalive404@gmail.com or
- Contact number of PhygicsWallah – 9161123482
Physical Information –
- Age –31 years old (2022)
- Eye Color – Brown
- Hair Color –Black
- Height– 5’8 inches
- Weight – 70 kg
उनके विषय में अनेक रोचक तथ्य :-
- अलख पांडे खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए रोजाना workout करते हैं और healthy diet का पालन करते हैं।
- स्कूली दिनों से ही उनकी पढ़ाई में दिलचस्पी थी। कक्षा 10 से 12 के दौरान वह ज्यादातर समय स्कूल की लाइब्रेरी में रहकर किताबें पढ़ने गुजारते थे।
- अपने App launching के दौरान उन्होंने कहानी चित्रण के लिए बबीता नाम की एक काल्पनिक चरित्र का इस्तेमाल किया जो काफी चर्चित हुआ।
- सबसे पहले उन्होंने offline coaching माध्यम से 10वीं, 11वीं व 12वींclass के students को NCERT पर आधारित है भौतिक विज्ञान व रसायन शास्त्र विषय पढ़ाने से शुरुआत की थी।
- इसके बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम सेIIT, NEET, JEE Advance, JEE Mains,Medical आदि के online classes पढ़ाना शुरू किया। उनका मानना है कि हमें अपने ज्ञान व अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करना चाहिए।
- 10 लाख YouTube Subscribers होने पर उन्हें Gold Play Button से सम्मानित किया गया।
- Physics Wallah नेयूनिकॉर्नक्लब में सबसे नया प्रवेश करने के लिए 100 मिलीयन डॉलर जुटाए थे जिससे भारत को 101वांयूनिकॉर्न मिला।
- हाल ही में अलख पांडे सर ने शिवानी दुबे नाम की लड़की से engagement की है।
- उनका famousdialogues- ‘Hello Bachcjo, Chuhekhane band karo’
‘Kaam hai to naam hai’
Net Worth–
अलख पाण्डेय सर की Total Net worth लगभग 3.8 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी प्रतिमाह कीआमदनी (Income)11 लाख रुपए है। उनके Incomeका मुख्य source,Google AdSenseव Paid courses है।
Conclusion : –
उम्मीद है आपको यह जानकारी (Biography Of Alakh Pandey In Hindi | अलख पांडेय की जीवनी ) पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
अलख पांडेय की पत्नी का क्या नाम है?
अलख पांडेय की शादी अभी तक नहीं हुई है हालाकिं बताया जा रहा है उनकी होने वाली पत्नी का नाम बबिता है।
अलख पांडेय की नेट वर्थ क्या है?
अलख पांडेय की नेट वर्थ 56.6 cr आंकी गयी है।
इसे भी पढ़ें –
- संदीप माहेश्वरी की जीवनी | Biography Of Sandeep Maheswari In Hindi
- Biography Of Yogi Adityanath In Hindi | योगी आदित्यनाथ की जीवनी
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।