AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
big-boss-15

Bigg Boss 15 is going to be Bigg Boss OTT Host By Karan Johar

Posted on August 9, 2021August 23, 2021 by affairssworld

Bigg Boss 15

  • big-boss-15
Bigg_Boss_15

Bigg Boss 15 ; बिग बॉस भारत का सबसे चर्चित और विवादास्पद शो है,  जो लगातार भारत में सुर्खियां बटोरता रहता है. भारत में पिछले 15 सालों से ये सो लगातार प्रसारित हो रहा है और साल दर साल इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान हर साल इसे होस्ट करते है, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अरशद वारसी भी इस शो को होस्ट करते नजर आ चुके हैं. पर सलमान ख़ान से ज्यादा लोकप्रियता आज तक कोई भी इसे नहीं दिला पाया है.

हर साल पूरा भारत कयास लगाता है कि कौन – कौन से सेलिब्रिटी इस शो में भाग लेंगे हर साल लाखों आर्टिकल articles और मैग्जीन इस तरह के कयासों को छापते है

इस बार भी शो में आने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट को लेकर काफ़ी चर्चाएं की गई है. पिछ्ले साल के सबसे चर्चित मुद्दे में रही  रिया चक्रवर्ती  के भी आने के कयास लगाए जा रहे थे, पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखण्डे ने इस बात को नाकारा था जब उनका भी नाम इस लिस्ट में घसीटा जा रहा था.

लेकिन 8 अगस्त को आने वाले प्रतिभागियों को नाम को लेकर संचय हट गया और इस राज़ से पर्दा उठ गया  की कौन कौन इस शो में हिस्सा लेगा.

बिग बॉस क्या है ? Bigg Boss 15

बिग बॉस भारत का एक प्रसिद्ध रियलिटी शो है, जिसकी शुरूवात 15 साल पहले 2006 में अमेरिकन शो (the Dutch reality game show Big Brother ) के आधार पर की गयी थी. इसके विचित्र कॉन्सेप्ट के ज़रिए इसने बहुत जल्द लोगों के अंदर अपना स्थान बना लिया, साल दर साल लोगो की एक बड़ी खेप इसकी तरफ़ आकर्षित होती जा रही है. पिछले पाच सालो में तो इस शो ने प्रसिद्धि के काफ़ी रेकॉर्ड तोड़े है और अपने अतरंगी प्रतिभागियो के दम पर ये हमेशा चर्चा में बना रहता है. बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे यहा जाकर अपनी फ़िल्मे प्रमोट करते है,सलमान के साथ वीकेंड में धमाल भी मचाते है.
 

इस बार बिग बॉस ओटीटी प्लॅटफॉर्म पे आएगा Bigg Boss 15

8 अगस्त को इसका ग्रेंड प्रिमियर वूट पर किया गया,इस बार  आप अपने पसंदीदा प्रतिभागी 24 घंटे लाइव देख सकते है. अभी तक 6 मेल और 6 फीमेल प्रतिभागी की एंट्री बिग बॉस के हाउस में हो चुकी है.  जिसमें निशात भट्ट, प्रतीक सहेजपाल, कारण नाथ, ज़ेशान ख़ान और राकेश बापत का नाम शामिल है.सोमवार से शुक्रवार  शाम 7 बजे आप शो का लुफ्ट उठा सकते है. जबकि वीक एंड में रात 8 बजे इसको वूट सेलेक्ट पर प्रसारित किया जाएगा.
 

सलमान ख़ान क्यूँ नही कर रहे है होस्ट ?Bigg Boss 15 Salman khan OUT

सलमान ख़ान इस बार ओटीटी (OTT ) पर आने वाले बिग बॉस को नही होस्ट करेगे, उसके लिए कारण जोहर को चुना  गया है. लेकिन कुछ ही महीने बाद जब ये शो टी वी पर आएगा तब सलमान ही इसे होस्ट करेगे, गौरतलब है पिछले काफ़ी सालो से सलमान इसे होस्ट करते आए है. इस शो को बुलंदी पर पहुचने के लिए वो ही ज़िम्मेदार कहे जाते है, बिग बॉस के मेकर्स हर बार काफ़ी पैसा खर्च कर सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए मानते आए है.

कारण जोहर ओटीटी प्लॅटफॉर्म होस्ट करेगे  Bigg Boss 15

काई दिनो  के कयासो पर अब मोहर लग चुकी है, बोलीवुड के मशहूर डाइरेक्टर और फिल्म मेकर कारण जोहर इस बार ओटीटी  पर बिग बॉस होस्ट करेगे. जिसका ग्रांड प्रिमियर 8 अगस्त को किया गया, होस्ट कारण जोहर ने जम कर इसमें डॅन्स परफ़ॉरमंसेस दी और प्रतिभागियो का स्वागत किया गौरतलब है की आम जनता बिग बॉस 24 घंटे लाइव वूट अप्लिकेशन पर पर देख सकती है.

सलमान ख़ान और कारण जोहर में होगा कोम्पार्रइजन Bigg Boss 15

सलमान ख़ान इस बार ओ टी टी पर आने वाले बिग बॉस को नही होस्ट करेगे उसके लिए कारण जोहर को चुना गया है, इंडियन टेलीविजन में हमेशा से बेस्ट होस्ट कौन है इसकी चर्चा होते आई है लोग इस बार भी इन दोनो बड़े कलाकारो के बीच कोम्पार्रइजन ज़रूर करेगे.
 

इस बार जोडियो में दाखिल होंगे सितारे  Bigg Boss 15

बिग बॉस में हर बार एक कॉन्सेप्ट के साथ शुरू होता है, इस बार जोडियो में बिग बॉस में दाखिल होंगे सितारे और ये जोड़िया अंत तक बनाए रखनी होंगी अगर ये टूटी तो एलिमिनेशन का ख़तरा पहले से ज़्यादा होगा हो सकता है ये लोगो को एंटरटेन करने के लिए किया गया हो जिससे लोगों को और युवो को बिग बॉस अपनी तरफ आकर्षित कर सके.

बिग बॉस आने वाले प्रतिभागियो के नाम Contestents in Bigg Boss 15

इस बार 16 प्रतिभागी शो में भाग लेने वाले है जिसमें कोई भी कॉमनर नही होगा उनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है

१- नेहा भसीन

२- ज़ीशन ख़ान

३- कारण नाथ

४-अक्षरा सिंह 

५-दिव्या अगरवाल

६- निशांत भट्ट

७- राकेश बपत

८- रिधिमा पंडित

९- मिलिंद गाबा

१०- प्रतीक  सहेजपाल

११- शमिता शेट्टी

१२-उर्फ़ी जावेद

१३- मुस्कान जाताना

बिग बॉस प्रतिभागियो के नाम और उनकी वर्क प्रोफाइल

कुछ प्रतिभागियो के नाम अभी तक रेलीज़ नही किया गया है, उसे शो के बीच में सर्प्राइज़ के तौर पर बताया जाएगा जिनकी जानकारी सामने आई है वो इस प्रकार है.

नेहा भसीन Neha Bhasin in Bigg Boss 15

नेहा भसीन in भारत की एक प्रसिद्ध गीतकार एवं गायक है, इन्होने इंडियन पोप कल्चर के तहेट बहुत से गाने बॉलीवुड, टोलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के लिए गाए है. आप यू ट्यूब पर इनकी खूबसूरत वीडियो देख सकते है.

 ज़िशन ख़ान Zeeshan Khan in Bigg Boss 15

ज़िशन ख़ान भारत के अदाकार होने के साथ साथ पर्यावरणविद् भी है,इनकी काई कंपनी है. जो सतत विकास परियोजनाए चलती है, इन्हे भारत का 
" ईको मैन ऑफ इंडिया " भी कहते है.इन्होने प्लास्टिक डोनेशन सेंटर का भी अनावरण किया है.
 

कारण नाथ in Bigg Boss 15

कारण नाथ Karan Nath भारत के मशहूर कलाकार है. जिन्होने 2002 के चर्चित शो

” ये दिल आशिकाना” में अपनी भूमिका से नाम कमाया था.

अक्षरा सिंह in Bigg Boss 15

अक्षरा एक भोजपुरी अदाकारा है, जिनको पूर्वी जिलो में काफ़ी पसन्द किया जात है. वो बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी है, भोजपुरी सिनीमा  में अक्षरा  सबसे ज्यदा पैसे लेने वाली सेलिब्रिटी में से एक है.

दिव्या अगरवाल in Bigg Boss 15

दिव्या एक मॉडेल होने के साथ साथ काई चर्चित टी वी कार्यक्र्म में भी नज़र आ चुकी है. एमटीवी (MTV )पर आने वाला रोडीस और स्प्रिटविल्ला इनमें से कुछ शो है .  प्रियांक शर्मा की गर्लफ्रेंड के रूप में वो पहले भी बिग बॉस में नज़र आ चुकी है.

निशांत भट्ट in Bigg Boss 15

निशात भट्ट भारत के मशहूर टेलीविजन शो झलक दिखला जा में नज़र आ चुके है, वो टीवी की चर्चित अदाकारा अंकिता लोखंडे के पार्ट्नर की भूमिका में थे. वो एक कोरियोग्राफर है साथ साथ अदाकारी में भी अपना हाथ आजमा चुके है.

राकेश बपत  in Bigg Boss 15

इन्हे कुछ लोग अन्य नामो से भी जानते है ये भारतीय टेलीविजन के कलाकार रह चुके है, साथ फेरे, मर्यादा लेकिन कब तक?, क़बूल है कुछ चर्चित शो है, कुछ फ़िल्मे जैसे तुम बिन में इन्होने भूमिका निभाई थी.

रिधिमा पंडित  in Bigg Boss 15

इन्होने शुरुआत एक मॉडेल के तर्ज पर की पर मेहनत कर के इन्होने अपना कदम टेलीविजन की दुनियाँ में भी रक्खा और लाइफ ओके जैसे चॅनेल पर अपने शो बहू हमारी रजनीकांत से सुर्खिया बटोरी और ख़तरो के खिलाड़ी में भी नज़र आई.

मिलिंद गाबा in Bigg Boss 15

पंजाबी इंडस्ट्री में मिलिंद गाबा एक बेहद चर्चित चहरा है. वो एक गीतकार, गायक होने के साथ साथ म्यूज़िक प्रोड्यूसर भी है. इनके कुछ गाने ” यार मोड़ दो “, ” नज़र ना लग जाए”. कुछ चर्चित सॉंग है

प्रतीक सहेज पाल in Bigg Boss 15

ये एक मॉडेल, फिटनेस ट्रानेर और अदाकार है, युवाओ में लोकप्रिय प्रतीक एम टी वी के (MTV ) लव स्कूल मे काफ़ी चर्चित चेहरा थे, इन्होने  २००6 में “चेंज इन मी” का अवॉर्ड भी जीता था और फिटनेस के लिए उनका फोकस जबरदस्त है.

शमिता शेट्टी in Bigg Boss 15

भारत  की चर्चित अदाकारा शमिता शेट्टी काफ़ी वक़्त टेलीविजन से गायब है. वो शिल्पा शेट्टी की बहेन है जिनके पति राज कुंद्रा फिलहाल पॉर्न वीडियो को बढ़ावा देने के मामले में जेल में है, शमिता का पक्ष बिग बॉस में सुनना काफ़ी दिलचस्प होगा.

उर्फ़ी जावेद in Bigg Boss 15

इनका जन्म लखनउ में हुआ है, इंस्टाग्राम पे उनके 1.2 मिलियन फॉलोवर्स है. उन्होने अपना पहला शो 20 साल की उमर में किया था, जिसका नाम था बड़े “भैया की दुल्हनिया” उर्वी “कसौटी ज़िंदगी की” और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” करने के बाद काफ़ी चर्चित हो गयी थी.  बेपनाह शो ने भी उनको काफ़ी फेम दिया और लोगों ने उनपे खूब प्यार लूटाया.

सोशल मीडिया में इन नामो के कयास भी in Bigg Boss 15

सोशल मीडिया में और लोगों के भी वाइल्ड काल्ड एंट्री कयास लगाए जा रहे है, जिनमें अर्जुन बिजलानी, प्रिया बानेर्जी, दिशा वखानी, पर्थ समर्थ, दिशा परमार, अनुषा डांडेकर, सुरभि सरदाना, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा, रिया चक्रवर्ती , मोहसिन ख़ान नाम शामिल है.

Yo-Yo Honey Singh Wife Alleges Domestic Violence

Biography of Neeraj Chopra

affairssworld
affairssworld
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • मुगल साम्राज्य का इतिहास का वर्णन | Mughal Dynasty In Hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2021 (निबंध, भाषण)
    In NEWS AND MEDIA
  • Tom cruise mission impossibleTom Cruise Mission Impossible| latest news|Trailer| First look|Release date
    In फिल्में
  • Gamma Ray Burst in Hindi -Good or Bad for the environment?
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Rudraksha Convention center Varanasi in Hindi
    In NEWS AND MEDIA, ट्रेंडिंग न्यूज़, साइंस और टेक्नोलॉजी
  • What is Facebook New Name | फेसबुक का नया नाम क्या है?
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • दिल्ली से अयोध्या बुलेट ट्रेन | Delhi to Ayodhya Bullet train Project in Hindi
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • कितना खतरनाक है ओमीक्रान | Omicron is dangerous or not
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करें | How To Start A Tea Shop Business In Hindi.
    In NEWS AND MEDIA
  • MBBS Full Form In Hindi And English | MBBS का फुल फॉर्म क्या है
    In साइंस और टेक्नोलॉजी

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme