भूटान में BHIM UPI की शुरुआत
मंगलवार को भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्तमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से भूटान में भारत सरकार का डिजीटल लेन देन प्लेटफार्म Bharat Interface for Money – Unified Payments Interface (BHIM-UPI) लांच किया।
इसके साथ ही भूटान एक मात्र ऐसा देश बन गया जो भारत के अलावा इस मोबाइल आधारित वित्तीय लेन-देन तकनीक तथा Quick response (QR) कोड का इस्तेमाल करेगा। जबकि सिंगापुर के बाद व्यापारिक मामलों में इस तकनीक का प्रयोग करने वाला भूटान दूसरा देश होगा।
BHIM UPI का महत्व
इस कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इतने कम समय यह तकनीक इतनी विकसित हो चुकी है कि इसका लाभ अन्य देशों को भी मिलेगा। पड़ोसी प्रथम की नीति के तहत यह एक गौरवान्वित क्षण है।
BHIM UPI ने कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन कठिन के समय में भी डिजीटल धन हस्तांतरण के बेहतर परिणामों को साकार बनाया है। पिछले पांच वर्षो में BHIM UPI के 10 मिलियन से भी ज्यादा QR कोड प्रयोग में लाए जा रहे हैं।
वहीं भूटान के के वित्तमंत्री Lyonpo Namgay Tshering ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से ही भारत-भूटान संबंध लगातार मजबूत रहें हैं और आगे भी रहेंगे।
वहीं पूर्व आईटी तथा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्वीट कर कहा कि यह भारतीय वित्त तकनीक के विकास का पहला कदम है। यह प्रधानमंत्री मोदी के विजन का परिणाम है।
कैसे हुई BHIM UPI की शुरुआत
भूटान यह भुगतान प्रणाली इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की अंतर्राष्ट्रीय शाखा तथा भूटान की रॉयल मॉनीटरी अथॉरिटी के साझा प्रयास से शुरू की गई है।
BHIM UPI की शुरुआत भारतीय राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली द्वारा BHIM UPI की शुरुआत की गई। वर्तमान में लगभग 200 बैंक इस प्रणाली का उपयोग कर रहे हैं।
कैसे कार्य करती है यह तकनीक
यह तकनीक यूजर को केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने बैंक खाते से अन्य खाते तक पैसे पहुंचाने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें किसी औपचारिक तथा कागजी कार्रवाई और कार्ड विशेष की आवश्यकता नहीं होती है।