AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
best trading app in india in 2022

6 Best Trading App In India In 2022 | बेस्ट ट्रेडिंग एप्प इन इंडिया

Posted on January 9, 2022January 9, 2022 by KAJAL PANDEY

Introduction(Best Trading App In India In 2022) :-

आप भी इस बात से वाकिफ होंगे कि शेयर मार्केट आज के समय का उभरता प्लेटफार्म है जिस पर दुनिया भर के अधिकतर लोग इन्वेस्टमेंट और ट्रेड कर रहे हैं तो इस इन्वेस्टमेंट में लोगों को सुविधा प्रदान करने तथा ट्रेडिंग व इन्वेस्टमेंट को आसान बनाने के लिए मार्केट में अक्सर नए-नए tradingapps लांच किए जाते हैं।

इसलिए बहुत सारे लोग उन investment app की खोज करते हैं जो best हैं तथा जिन्हें manage करना आसान होता है। तो आज के लेख में हम top investment/tradingapps की सूची तैयार करेंगे और सभी के विषय में विस्तार से चर्चा भी करेंगे। स्टॉक ट्रेडिंग को सबसे महत्वपूर्ण निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है।

ऑनलाइन ट्रेडिंग apps के उपयोग से आप broker को खोजें बिना तथा खुद को पेपर वर्क के झंझट में फंसाए बिना directly शेयर मार्केट में trade कर सकते हैं। हालांकि मार्केट में कई सारे best trading apps और शेयर मार्केट उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से भी सबसे आसान और बेहतर चुनाव के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

अगर आप ट्रेडिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आपको trading apps के बारे में कुछ बेसिक चीजों की जानकारी होनी चाहिए, जांच करनी चाहिए और Best trading apps के साथ निवेश आराम करना चाहिए।

Share Market क्या है?

शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म अथवा मार्केट है जिसमें बहुत सारी कंपनियों के शेयर की खरीद व बिक्री की जाती है। यह ऐसा place है जहां कुछ लोग बहुत सारा मुनाफा कमाते हैं तो कुछ अपने पैसे गंवा देतेहैं।

यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं तो इसका अर्थ है कि आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं। पहले शेयर की खरीद और बिक्री मौखिक बोलियों से होती थी और मुह जुबानी ही सौदे हुआ करते थे किंतु यह सारा लेन-देन स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से जुड़े कंप्यूटर के माध्यम से होता है।

इंटरनेट पर सारी सुविधा मिलने लगी है। सरल शब्दों में समझें तो शेयर मार्केट में shares की नीलामी की जाती है और ऊंची बोली लगाने वाले को शेयर बेच दिए जाते हैं, या फिर यदि कोई व्यक्ति share खरीदना चाहता है तो बेचने वालों में से जो सबसे कम price पर बेचने के लिए तैयार है उससे शेयर खरीद लिया जाता है।

Share Market को दो वर्गों में बांटा जाता है पहला है प्राइमरी मार्केट दूसरा है सेकेंडरी मार्केट। यह एक ऐसा मंच है जहां आप अपने पैसे को invest करके मोटी रकम कमा सकते हैं। शेयर मार्केट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था, मुद्रा, वैश्विक संकेतों तथा आरबीआई की नीतियों पर निर्भर करता है। यहां अलग-अलग कंपनियों के नाम से शेयर उपलब्ध होते हैं।

Trading App किसे कहते हैं?

Tradingapp एक ऐसा Android applicationहैजिसके मदद से आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने में आसानी होती है और कई सारी facilities मिलती हैं और इसके अलावा भी आपको सभी shares के price, मार्केट न्यूज़ तथा रिसर्च रिपोर्ट आदि की जानकारी भी प्राप्त होती है जिससे शेयर मार्केट में आपको trade करते समय सारी बेसिक information पता हो और आप सही decisionले सकें।

ट्रेडिंग apps में आपको आईपीओ, कमोडिटी, म्यूच्यूअल फंड तथा गोल्ड आदि में इन्वेस्टमेंट करने की सुविधा मिलती है। आप किसी भी जगह से और किसी भी समय एक विश्वसनीय app के साथ shares को खरीद व बेच सकते हैं। मोबाइल ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से आप live शेयर मार्केट में invest करने की सुविधा के साथ Mutual Fund के विभिन्न प्रकार के fund में invest करने की फैसिलिटी पाते हैं।

कैसे करें Best Trading Apps का चुनाव?

यदि आप Best trading app का चुनाव कर रहे हो तो आपको सावधानी के साथ निम्न पैरामीटर के आधार पर App का assessment करके चुनाव करना चाहिए;

विश्वसनीयता की परख,

फीस और चार्जेसकी जांच करना,

यूजर फ्रेंडली इंटरफेस वाले ऐप का चुनाव करना,

ऐप के फीचर्स व अन्य सुविधाओं की जांच,

संचालन कैपेसिटी,

रिव्यू एंड रेटिंग पर गौर करना।

Top apps to invest in share market in Hindi

Upstox Pro trading App ;-

Upstox Best Trading App In India In 2022 माना जाता है जो users/customersको Mutual Fund,IPO, NFO, डिजिटल गोल्ड तथा स्टॉक मार्केट में invest करने का प्लेटफार्म प्रदान करता है। यहapp इंडियन स्टॉक मार्केट में traders के लिए एक fast, safeऔर easy ट्रेडिंग opportunity प्रदान करता है।

Upstox Pro एक low cost का trading app है और इसे free में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। Users Upstox के साथ एक फ्री डिमैट ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन open कर सकते हैं। इस परdelivery trade एकदम फ्री है। यहां प्रतिदिन traders तथाP&Otrade के लिए ₹20 का एक flat brokerage fee चार्ज लगता है।

Rating- 4.6/5

Downloads- 10m+

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से एप्सटॉक्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

APPLY LINK

अप्लाई करने के बाद आप UPSTOX NEW APP प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दाल के आसानी लॉगिन कर सकते हैं और आप ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।

Zerodha Kite Trading App :-

Zerodha Kite app को भी बेस्ट ट्रेडिंग एप्प इन इंडिया में गिना जाता है।यह मोबाइल app चार्ट तथा drawing के जरिए मार्केट केexcellent visual representation के साथ प्रस्तुत है। इसे app मेंसभी टेक्निकल फीचर मौजूद है जिनका उपयोग भी बहुत आसान है।

आप अपने share performance को ट्रैक करने तथा विशिष्ट exchanges के बारे में जानकारी पाने के लिए इसके स्मार्ट सर्च बॉक्स का उपयोग कर सकते हैं। आपको ऐप में कस्टमर सर्विस भी प्राप्त होती है जो आपके समस्याओं को दूर करने में सहायता करते हैं।जीरोधा ऐप को widely Best trading appsin India में से एक मानते हैं।

Rating- 4.3/5

Downloads- 10M+

Angel Broking App :-

Angel Broking app उन best share trading appकी श्रेणी में शामिल है जो traders को easily ट्रेडिंग करने का ऑप्शन प्रदान करता है। इस बेहतरीन ऐप में 40 से अधिक Technical indicator,Sensible तथा Smart Buzz जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

जिससे tradersको मार्केट की लेटेस्ट न्यूज़ के अपडेट मिलते हैं और traders awareness के साथ trading करने में सक्षम होते हैं। एंजल ब्रोकिंग ऐप एक trusted web trading platform, robo advisory platform, trading terminal तथा म्युचुअल फंड वेब एप्लीकेशन के रूप में जाना जाता है। ऐप में फ्रेंडली यूज़र इंटरफ़ेस प्रदान है जो इसे यूज में आसान बनाता है।

Rating- 4.5/5

Downloads- 10M+

Grow :-

Grow app एक बेहतरीन ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग ऐप है जिसका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं क्योंकि यहandroid.app है और इसका यूजर इंटरफेस अनुकूल व आसान है।आप एकदम मुफ्त में अपने एंड्रॉयड फोन में इसे डाउनलोड कर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।Grow app top rating के साथ एक high level और secure app है।

इस ऐप में आपको stock&mutual fund तथा डिजिटल गोल्ड में invest करने का ऑफर उपलब्ध होता है। इसके अन्य फीचर्स और फैसिलिटी में डायरेक्ट म्युचुअल फंडमें स्विच,one tap for buy or sell,कैंडलस्टिक चार्ट (डॉक्यूमेंट को ट्रैक करने के लिए) तथा अन्य शामिल है।

यहां 5000 से अधिक प्रत्यक्ष म्युचुअल फंड में investingके options मौजूद हैं। सीखने के संसाधन तथा ऑटो निवेश की विशेषताएं शामिल है यदि आप एनएसई और बीएसई में trade करने की सोच रहे हो तो यह आपके लिए सही optionहै।

इस अप्प इसलिए खास है क्योंकि इसको यूज़ करना बेहद आसान और इसमें सभी जानकारी बहुत आसानी से सकते इसीलिए इसे Best Trading App In India In 2022 माना जाता है साथ ही साथ यह एप्प best trading app in india 2022 for begginers भी माना जाता है।

Rating- 4.6/5

Downloads- 10M+

एप्प डाउनलोड लिंक – CLICK HERE

5 Paisa Online Trading App :-

5paisa ट्रेडिंग ऐप का इस्तेमाल बहुत आसान और सुविधाजनक है इसी कारण इसे top trading की list में जोड़ा जाता है। यहtraders तथा investorsको विभिन्न ट्रेडिंग के लिए discount broker के रूप में उपयोग करने की फैसिलिटी प्रदान करता है। यह app auto investor तथा technical analysis आदि फीचर्स के साथ लैस है।

Cutting-edge technology तथा low cost brokerage servicesके साथ उपलब्ध है। यह मोबाइल ट्रेडिंग ऐप ट्रेडर्स को ट्रेडिंग में जानकारी के प्रति सही व अवगत तरीके से decision लेने में सहायक है।App का interface बहुत simple सा व आसान सा है। हालांकि चार्ट व डाटा लोडिंग में औसत समय लगता है किंतु यह विश्वसनीय है और हाई सिक्योरिटी के साथ आता है।

Rating- 4.6/5

Downloads- 5M+

Sharekhan :-

Sharekhan एक विशेष ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसने पिछले 21 साल से ट्रेडिंग मार्केट में अपनी जगह बना कर रखी है और देश भर में इसके 2 लाख से भी ज्यादा client हैं। यह एक great trading appबन कर उभरा है जोtraders को उत्पाद खरीदने तथा बेचने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करता है तथा विविध portfolio create करने के लिए उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इस ऐप से आपको मार्केट रिसर्च के लिए एडवांस चार्ट की सहायता प्राप्त होती है।

और मौजूदा रिसर्च रिपोर्ट्स आपको  के लिएcorrect decision लेने में सहायता करती है। व्यापार करने के लिए उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है। इस ऐप की सहायता से आप कभी भी और कहीं से भी ट्रेड कर सकते हैं।Sharekhan एक विश्वसनीय ट्रेडिंग app है, यहां सीखने का मुफ्त संसाधन भी उपलब्ध है और आपको बाजार की न्यूज़ के विषय में सभी अपडेट भी प्रदान करता है।

Rating- 3.8/5

Downloads- 10M+

Conclusion(Best Trading App In India In 2022):-

इस प्रकार आज का लेख(Best Trading App In India In 2022) पूरा होता है। हमने उन सभी ट्रेडिंग एप्स की सूची दे दी जो 2021 में तो उपयोगी और चर्चित थे ही किंतु 2022 में भी बने रहने वाले हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा यदि लेख पसंद आया तो इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा करें शायद उन्हें भी कुछ मदद मिल जाए इस लेख से। आर्टिकल के प्रति अपनी राय व्यक्त करने के लिए कमेंट बॉक्स में अपना मैसेज छोड़ें और ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

इसे भी पढ़ें –

  • Top 10 Best app to earn money by playing games 
  • फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाये
  • 2022 में कौन सा व्यवसाय करें
  • घरेलु महिलाओं के लिए बिज़नेस
KAJAL PANDEY
KAJAL PANDEY
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • AICTE-DRDO Launches M.Tech Course
    In NEWS AND MEDIA, साइंस और टेक्नोलॉजी
  • International Labour Day 2022 Theme, Date In Hindi
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • maharaja ranjit singhMaharaja Ranjit Singh A Brave Indian king Who ruled China | महाराणा रंजीत सिंह
    In NEWS AND MEDIA
  • Lionel Messi and FC Barcelona
    In कर्रेंट अफेयर्स
  • LIC IPO-में इन्वेस्ट करने से पहले जान ले ये सब बातें
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Adani Wilmar IPO Launched : अडानी विल्मर आईपीओ हुआ लांच
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Biography of Neeraj Chopra -नीरज चोपड़ा की जीवनी
    In ट्रेंडिंग न्यूज़, जीवनी
  • Ramappa Temple UNESCO World Heritage Site सूची में शामिल।Must Visit।
    In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • New Cold War V/s Old Cold War
    In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • 127th Constitution Amendment Bill: The OBC Reservation bill in India | ओ बी सी आरक्षण बिल
    In ट्रेंडिंग न्यूज़

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme