Introduction(Best Apps For Cryptocurrency In India In 2022)
मार्केट में लगातार निवेशकों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं देशभर में Crypto currency का उत्साह व दिलचस्पी बढ़ते देखने को मिल रही। बहुत सारे investors इसमें पैसे लगाकर करोड़ों का मुनाफा कमा रहे हैं।इस स्थिति में यदि आप भी इस में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हो तो हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन और To apps बताएंगे जो क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट को आसान बनाते हैं।
इन Best Apps For Cryptocurrency In India In 2022 के जरिए करेंसी को खरीदना और बेचना आसान हो जाता है।क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। बीते कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसीका मार्केट प्रदर्शन अच्छा रहा है। सभी क्रिप्टोकरेंसी समान नहीं होती इसलिए जब आपके निवेश के लिए किसी एक को चुनने की बात आती है तो एक आकार सभी के लिए उपयुक्त नहीं होता.
इस प्रकार सभी समान रूप से वांछनीय नहीं है। बाजार में विभिन्न cryptocurrencies मौजूद है किंतु उनमें से कुछ ही अपने return performanceमें खरी उतरे हैं और सुर्खियां बटोर रही।तो चलिए हम आपको उनbest apps के बारे में बताते हैं तथा यह भी बताएंगे कि उन apps के जरिए कैसे निवेश कर सकते हैं।
Best Apps For Cryptocurrency In India In 2022
Bitbns App :-
Bitbns crypto currency में investment के लिए बेहद कुशल या best Apps For Cryptocurrency In India In 2022 माना जाता है। Appमें third party panel के बगैर ही एल्टक्वाइन खरीदा और बेचा जा सकता है। इसBitbns trading app में 100 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसीlisted है।इसlist में Bitcoin, Ethereum, ShibaInu आदि शामिल है।
ऐप में बैंक ट्रांसफर,UPI तथा IMPS के पैसे डालने की फैसिलिटी मौजूद है।Bitbnsग्लोबलक्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज OKExके साथ पार्टनरशिप में है और इसी के चलते यह अन्य किसी crypto currency exchange जैसेtrade में सहायता प्रदान करता है।
इस एप्लीकेशन को iOSऔर एंड्रॉयड स्मार्टफोन,आई फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं।OKExकेBuy or sell tool के जरिएBitbns का चुनाव करके देश मेंTraders transfer के लिएUPI के जरिए भारतीय रुपए का उपयोग करकेUSDT, AAVE, LINK, USDC तथा MATIC की खरीद कर सकते हैं।
CoinSwitch Kuber :-
CoinSwitch Kuber India के top crypto currency trading app में शामिल है। इस ऐप में 100 से अधिकcurrency में ट्रेडिंग का ऑप्शन उपलब्ध है जिसका यूजर्स उपयोग कर सकते हैं। यह मार्केट में सबसे best trading ratesप्रदान करने में कुशल साबित हुआ है। Android तथा IOS उपयोगकर्ता इस ऐप को अपने device पर install कर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए पहले उपयोगकर्ता को अकाउंट create करना होगा जिसमें मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाएगा।इसमेंबिना KYC process पूरा किए ट्रेडिंग शुरू करना असंभव है। आपको अपना अकाउंट safe रखने के लिए four digit pin code फैसिलिटी प्रदान की जाती है।
आपको आरम्भ से 100 दिनों तक के लिए trading fees नहीं चुकानी पड़ती। Batter व आसान user interfaceव marketingअनुभव ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया हुआ है। इसमेंNEF5, Bank transferतथा UPI के माध्यम से रुपए जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसcrypto exchangeऐप के जरिए trading करना काफी हद तक आसान होता है।
Unocoin :-
Unocoin भी काफी आसान इंटरफ़ेस का crypto exchangingapp है जिसे users अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर इंस्टॉल कर सकते हैं।installation के बाद आपसे डिटेल्स मांगी जाती है details fill करके आपकोverify करना होता है। साइन अप से 60 दिनों तक निवेशकों को खरीद व बिक्री पर 0.7 फ़ीसदी दर से charge का भुगतान करना होता है।
60 दिनों के बाद से आपको 0.5 फ़ीसदी की दर से ही चार्ज का भुगतान देना होता है। इसमें गोल्ड मेंबरशिप लेने का ऑप्शन भी available है जिसमें आप को कम से कम ₹1000 जमा कराना होता है। आपको बता दें इसमेंNEFT, IMPS, UPI या फिरRTGS का उपयोग करने पर किसी तरह का चार्जpay नहीं करना पड़ता।Unocoinके साथ क्रिप्टो खरीदने व बेचने का आसान व सुरक्षित तरीका है।
Wazir X :-
Wazir X भी एक अन्य बेहतरीन ऐप है जिसका इस्तेमाल भारत की काफी आबादी सारी कर रही है। इसके कारण क्रिप्टो में invest करना काफी कुशल व आसान हो गया है। यह इंडिया का बेहद विश्वसनीयBitcoin & Crypto currency exchange है जहां पर आप भारत में प्रत्येक crypto currency को खरीदने-बेचने का व्यापार कर सकते हैं।
इसमें users Indian currency, अमेरिकी डॉलर, P2 तP2BTC के इस्तेमाल से निवेश कर सकते हैं। एक खास बात यह है कि इस ऐप का अपना खुद का coin भी है। इसमें ट्रेडिंग करने के लिएtaker & maker द्वारा 0.2 फ़ीसदी भुगतान के रूप में चार्ज लिया जाता है।App wallet मेंपैसे ट्रांसफर करने के लिए users NEFT, IMPS, RTGS तथाUPI का उपयोग कर सकते हैं। UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना free है।
Zebpay :-
Zebpay मार्केट की सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप है। इस ऐप के जरिए ट्रेडिंग आरंभ करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से साइन अप करना होगा और complete kyc details भरनी होगी। इस ऐप में refer & earn फीचर्स मौजूद है।
यदि आप Zebpay के जरिए किसी दूसरे के साथ क्रिप्टो ट्रेडिंग साझा करते हैं और वह व्यक्ति इस पर साइन अप कर लेता है तो आपको लाभ के तौर पर 1 वर्ष के लिए ट्रेडिंग चार्ज का 50% प्राप्त होता है। इस ऐप के membership पर 0.001 BTC/month है।UPI के उपयोग के साथ न्यूनतम जमा राशि ₹100 ट्रांसफर कर सकते हैं तथा पेमेंट के अन्य तरीकों के लिए ₹1000 है।
यह सारे ब्रैकेट्स में चार्ज लगाए है।Zebpay Crypto Investment application सभीCryptoके free withdrawal amount प्रदान करता है। यदि आप UPI के उपयोग के साथ जमा करते हैं तो आपका ₹50 चार्ज लगेगा। तो वहींनेट बैंकिंग पर 1.77% चार्ज सुनिश्चित है। यह प्लेटफार्म प्रत्येक withdrawal के लिए ₹10 चार्ज भी लगाता है और यह चार्ज बिटकॉइन के लिए 0.0006 BTC तय है।इसमें 0.15 फीसदीmaker fees तथा 0.25 फ़ीसदी taker फीस लगती है।Zebpay को iPhone तथा एंड्राइड फोन दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है।
Coin DCX :-
भी एक best ऑप्शन माना जाता है crypto में ट्रेडिंग करने का जिसमें आप 200 से भी अधिक coinbuy कर सकते हैं।यह app Android smartphonesतथा iPhone दोनों के लिए suitable है। इसमें मेकर और टेकर चार्ज 0.1 फ़ीसदी सुनिश्चित है।users NEFT, RTGS, UPI, IMPS तथा बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Coin DCX App डाउनलोड करके खाता बनाने के लिए मोबाइल नंबर से साइन अप करना होता है और फिर केवाईसी पूरी करनी होती है। 7.5 मिलियन भारतीयों ने इस ऐप को आजमाया है। आप minimum ₹100 से निवेश आरंभ कर सकते हैं। best place जहां आप बिटकॉइन तथा अन्य क्रिप्टोकरेंसी कोखरीद/बेच सकते हैं।तो अभी खाता बनाएं,वॉलेट में फंड जोड़ें तथा क्रिप्टो में निवेश करना शुरू करें।
Cryptocurrency क्या है?
क्रिप्टोकरेंसीवित्तीय लेनदेन का एक जरिया है, यह बिल्कुल भारतीय रुपए तथा अमेरिकी डॉलर के समान है फर्क केवल इतना है कि यह आभासी है और दिखता नहीं और ना तो आप इसे छू सकते हैं। सरल शब्दों में इसेDigital Currency भी कहा जा सकता है।Cryptocurrency Exchange, Crypto currency के खरीददार व विक्रेता के बीच एक इंटरमीडियरी या ब्रोकरेज कंपनी की तरह कार्य करता है इसके माध्यम से खरीदार विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे जमा करा सकते हैं उदाहरण के लिए, बैंक से ट्रांसफर, यूपीआई, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आदि।
Top Crypto coins जिनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है;
बीते कुछ महीनों के प्रदर्शन के आधार पर list एकत्रित करते हैं जिसने बाजारvalue के मामले में सबसे अधिक वृद्धि की। पिछले 2 माह के अंदर 10 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी के price में 1000% अधिक की वृद्धि हुई है यानी निवेशकों को ₹10000 निवेश करने पर ₹100000 से अधिक का रिटर्न मुनाफा प्राप्त हुआ है।
इस प्रकार हम उन क्रिप्टोकरेंसी पर फोकस करेंगे जिनकी वैश्विक क्रिप्टो मार्केट में एक स्थापित मौजूदगी है।तो चलिए टॉप प्रदर्शन करने वाले क्रिप्टोकॉइन की लिस्टप्रस्तुत करते हैं;
Bitcoin :-
Bitcoins को crypto currencies का गॉडफादर माना जाता है क्योंकि यह दुनिया की सबसे मूल्यवान क्रिप्टोकरेंसी है।बीते सितंबर से नवंबर माह यानी 60 दिनों में बिटकॉइन में 42.43% की वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि सितंबर के अंत में इसके मूल्य में गिरावट दिखी जो अक्टूबर माह की शुरूआत तक रही किंतु उसके बाद से वापस पटरी पर लौटते हुए प्रभावशाली रिटर्न हासिल किए।
Binance Coin :-
Binance coin जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसीज एक्सचेंज के पर्सनलक्रिप्टोकॉइन है नें पिछले बीते 60 दिनों में 51.63% की वृद्धि हासिल की। इस अवधि का आरंभ इसने लगभग ₹29,000 से किया था और वर्तमान में इसके एक coin के लिए ₹50000 से अधिक की राशि दर्ज की गई है।Binance coin, Binance Exchangeद्वारा जारी की गई crypto currency है।यह Binanceके अपनेblock chain, Binance chain की मूल मुद्रा है।
Ethereum :-
सितंबर से नवंबर माह 60 दिनों में एथेरियम ने 37% (लगभग) की वृद्धि दर्ज की थी जिसके शुरुआत में एथेरियम का कारोबार लगभग 2.43लाखरु था जिसका मूल्य 3.77 लाख रुपए था।एथेरियम वे क्रिप्टोकरेंसी है जिनका बाजार पूंजीकरण मजबूत है और पिछले 2 महीनों में उनके मूल्य में प्रभावकारी वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि ज्यादातर ने coins में असामान्य मूल उछाल देखे गए।
Palkadot :-
यह एक प्रोटोकॉल है जो ब्लॉकचेन को जोड़ता है। Palkadot crypto coinsने सितंबर माह के दूसरे सप्ताह में लगभग ₹2500 मूल्य से बढ़कर ₹3900 की वृद्धि दर्ज की थी।यह वृद्धिऔसत लगभग 52% की एक और बुल रैली के समान है जिससे coins में लोगों की गहरी दिलचस्पी देखी गई।
Fantom :-
Fantomएक स्केलेबलsmart-contract platform है जोdevelopersको विकेंद्रीकृत एप्लीकेशन बनाने में सक्षम बनाता है। पिछले बीते कुछ महीनों में फैंटमहॉटकॉइन रहा है। शुरुआत में यहक्रिप्टोकरेंसी लगभग ₹100 पर कारोबार कर रही थी। बीते 60 दिनों (2 माह) बाद यह ₹213 के मूल्य पर है जिसमें 79% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई।
Conclusion:- इन best Apps For Cryptocurrency In India In 2022 को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस में सपोर्ट के लिए develop किया गया है। प्रत्येक ऐप के उपयोग से क्रिप्टो में इन्वेस्ट और एक्सचेंज करना आसान है। इनमें USD का option भी मौजूद रहता है। प्रत्येक का Interface भी काफी सरल व आसान है।
इसे भी पढ़ें –
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।