Introduction(Anjali Arora Net Worth,Family,Boyfriend,Biography In Hindi)-
TikTokका तो नाम हर किसी ने सुना होगा और बहुतो ने इसका इस्तेमाल भी किया होगा क्योंकि यहएकमात्र ऐसा पहला वीडियो एप्लीकेशन प्लेटफॉर्मरहा जिसके आने से पूरे इंडिया में इसका craze फैल गया।
इसकी लोकप्रियता का कारण इसके features और functions थे। इस Application के माध्यम से हर कोई अपना talent पूरी दुनिया के साथ साझा कर सकता था। इसके जरिये कई सारे चेहरे रातों-रात popular हुए जिनमें से एक नाम आता है अंजलि अरोड़ा का।
अगर आप YouTube, Instagram या Moj जैसे entertainment applications का इस्तेमाल करते हैं तो आपने अंजलि अरोड़ा का वीडियो कभी ना कभी जरूर देखा होगा। वह अक्सर अपने Instagram Account पर latest video reels बनाकर अपलोड करतीरहती हैं और उनकी वीडियोस को कुछ ही घंटों में लाखों likes और views मिल जाते हैं।
अंजलि अरोड़ा एकTikTok star होने के साथ ही एक बेहद कमाल कीIndian model, Actress वsocial media influencer भी हैं। तो चलिए आज हम अंजलि अरोड़ा की कुल संपत्ति (Net Worth) के बारे में बात करेंगे इसी के साथ उनके बारे में कुछ खास बातें भी जानेंगे इसलिए post को end तक जरूर पढ़िएगा।
Anjali Arora Net Worth in Hindi
हाल ही में अंजलि अरोड़ा का एक MMS Video लीक हुआ है जिसके कारण व विवादों के घेरे में आ गए हैं और इसी के चलते हुए वह काफीचर्चे में बनी हुई हैं। आज वो खुद के द्वारा कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति की अकेली मालकिन है। और हाल ही में उन्होंने अपनी कमाई से एक नई कार ‘Kia Sonet’ खरीदी है।इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी खासी fan following है।
कौन है अंजली अरोड़ा (Who is Anjali Arora) ?
अंजली अरोड़ा एक 23 वर्षीयIndianModel,Dancer,Actress व Social Media Influencer है।वहअपने pretty look, cute smile, और hot &attractive personality के लिए भीजानीजाती हैं।उनकी दिलकश अदाएं उनके Fans को काफी पसंद आती है।अंजली अरोड़ा काnickname ‘Anju’है।कच्चा बादाम गाने पर डांस कर उन्होंने और भी ज्यादा popularity हासिल की। अंजलि अपने lip-sink shortvideos के लिए काफी मशहूर हुई।
अंजली अरोड़ा की पारिवारिक जानकारी
अंजलि अरोड़ा का जन्म 3 नवंबर 1999 को पंजाब में हुआ था और वह कुछ सालों सेदिल्ली,भारत में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। उनके पिता का नाम अश्विनी अरोड़ा, मां का नामबबिता अरोड़ा व भाई का नाम अभिषेक अरोड़ा जो एक बिजनेसमैन है। इसके अलावा उनके परिवार में उनके चाचा-चाची व उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। अंजलि ने अपनी स्कूली पढ़ाईGuru HarikishanPublic School, HHPS से पूरी की। वर्तमान में वह Deshbandhu College, Delhi University से Pursuing Graduationकी पढाई कर रही हैं।
अंजली अरोड़ा का करियर क्षेत्र –
अंजलि अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2010 एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म‘TikTok’ से की थी। सरकार द्वारा चीनी एप्लीकेशन पर बैन लगने के चलते TikTokभी बैन हो गया जिसके बाद उन्होंने अपने Instagram account पर reels बनाकर एक शानदार वापसी की और Fame हासिल किया। वह अपने लिप-सिंक शॉर्ट वीडियोस के लिए ज्यादा मशहूर हुईं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके लाखों में followers हैं। इन सबके अलावा उन्होंने कई सारे video songs में भी काम किया है।
उनकी सभी वीडियोस कोfans ने बहुत प्यार दिया। अंजली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक video song का link साझा किया है इस video song का नाम है ‘Shayad Fir Se’ जिसे लगभग 9 मिलियनviews मिल चुके हैं। इसी साल यानी 2022 में वह कंगना रनौत द्वारा host एकreality show‘Lockup’ में एक contestant के तौर पर गई थी.
जिसमें अंजलि के partner मुनव्वर फारुकी थे। इन दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। यहां से भी उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता बटोरी।लॉकअप शो के लिए वह हर हफ्ते 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करती थी।उन्होंने modeling की दुनिया में भी अपना कदम जमाए रखा है।
Net Worth :-
रिपोर्ट से मिली जानकारी अनुसार अंजलि अरोड़ा के पास कुल संपत्ति 30 मिलियन अमरीकी डॉलर के लगभग है जो भारतीय रुपए का ₹3 करोड़ है जो कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया platform से कमाया है।
अंजली अरोड़ा की Income Source –
अंजलि अरोड़ा केIncome Source की बात की जाए तो उनका मुख्य Income sourceउनका YouTube Vlog Channel है।वहYouTube Adsव Social Media Promotion के जरिएहर महीने 2 से 2.5 लाख रुपए तक कमा लेती हैं।
इनके यूट्यूब चैनल के सबसे पहले वीडियो को एक मिलियन बार देखा गया है जो इनके चैनल का सबसे ज्यादा बार देखा जाने वाला वीडियो है। इनके चैनल पर अब तक लगभग 50 लाख viewsआ चुके हैं। इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अब तक उन्होंने अच्छी खासी मोटी रकम कमाई है।
YouTube Channel –
अंजलि अरोड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2020 में की थी और इस पर उन्होंने अपना पहला वीडियो 14 जुलाई 2020 को अपलोड किया था। उनके यूट्यूब चैनल पर दो लाख से अधिक subscribers हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए हर महीने लगभग 2 से ढाई लाख रुपए तक कमा लेती हैं।
Personal Information :
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिंदू
राशि –लियो
होमटाउन–पंजाब
वर्तमान निवास स्थान –नई दिल्ली
Relationship status – Single
Qualifications– Graduate
Instagram Followers – 11.6 Million
Instagram Profile Name –ajimaxuofficially
Email Address – business.anjali20@gmail.com
Physical Information –
Height– 167cm/ 1..67 m/ 5.5 feet
Weight – 60 Kg/ 132 Ibs
Eye Color – Black
Hair Color– Brown
Figure – 34-26-32
जाने क्या है अंजली अरोड़ा का पूरा विवाद –
हाल ही में अंजली अरोड़ा के किसी hater ने उनके नाम पर एक fake mms video बनाकर upload किया है जो काफी viral हो रहा है, जिसके बाद से अंजलि अरोड़ा काफी चर्चा में आ गई है।इस MMS के प्रति उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,‘मुझे नहीं पता कि यह क्या कर रहे हैं लोग। मेरा नाम और फोटो लगारहे कि यह MMS अंजलि अरोड़ा का है जिसमें मैं हूं ही नहीं।
मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं इन सभी ने ही तो मुझे बनाया है न इनकी भी फैमिली है मेरी फैमिली है’ इतना बोलते हुए अंजली अरोड़ा रो पड़ीं। उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि यह सब लॉकअप शो के दौरान से शुरू है और मेरी फैमिली ने इसके खिलाफ शिकायत भी की थी।
ऐसी घिनौनी हरकतें करने वालों पर अंजलि ने कई सवाल खड़े किए हैं और उन्होंने कहा है कि मेरी उम्र अभी केवल 21 साल हैमैं अभीये सब चीजें झेलने के लिए तैयार नहीं है यह सब यह सब बात पूरी तरह से गलत है और बहुत सारी बातें अंजली ने बोली।इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि वह वीडियो अंजलि अरोड़ा का है क्योंकि इसका कोई दावा नहीं कर रहा।
Twitter पर यह मुद्दा काफी गर्म है कुछ लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो fake है तो कुछ कह रहे हैं यह अंजलि अरोड़ा को बदनाम करने की साजिश है जबकि वहींकुछ लोग अंजलि का मजाक बना रहे हैं।
अंजली अरोड़ा की Favourite List :
Food –Momoz& Pizza
Color – Blue & Black
Hobbies – Acting, Modeling, Dancing & Traveling
Destination – Maldives & Goa
Actor –Akshay Kumar& Salman Khan
Actress –Priyanka Chopra &Anushka Sharma
Singer – Guru Randhava& Neha Kakkar
Sports –Badminton
अन्य तथ्य :-
- अंजली के Facebook Page पर 20 हजार से अधिक followers हैं।
- अंजलि को अपने परिवार पूरा समर्थन मिलता है वह अपने घर की लाडली हैं।
- ‘सईयां दिल में आना रे’ गाने पर उन्होंने हाल ही में reel अपलोड की है जो काफी वायरल हो रहा है।
- अंजलि अरोड़ा के बारे में इन दिनों एक खबर यह भी आ रही है कि वह अपने लिए एक जीवन साथी (Life Partner) की तलाश कर रही है और वह शायद जल्द ही स्वयंवर रचा सकती हैं।
- टिक टॉक अकाउंट पर अंजलि के 8.3 मिलीयनfollowers व 234 million likes प्राप्त है।
Conclusion –
उम्मीद है आपको यह जानकारी (Anjali Arora Net Worth,Family,Boyfriend,Biography In Hindi)पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।