Introduction(Agnipath Agniveer Scheme in Hindi) :-
भारतीय सेनाओं की भर्ती के लिए भारत सरकार ने एक योजना तैयार की है जिसका नाम है “अग्निपथ अग्निवीर योजना”जिसके तहत देश के युवाओं को 4 वर्ष के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा। तो चलिए आज के लेख में इस योजना के बारे में जानेंगे कि इसके क्या लाभ व उद्देश्य हैं। चलिए बढ़ते हैं आज के topic की तरफ।
Agnipath Agniveer Scheme in Hindi 2022
हाल ही मेंदेश की तीनों सेनाओं यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में युवाओं की भर्ती के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ‘अग्निपथ भर्ती’ नामक एक नई योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत देश के युवाओं को सेना में केवल 4 वर्ष के लिए भर्ती किया जाएगा नौकरी छोड़ते समय उन्हें सेवा निधि पैकेज का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
योजना के तहत सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को “अग्निवीर” कहा जाएगा। इस योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष लगभग 45000 युवाओं को सेना में भर्ती किया जाना है जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी। 4 वर्ष के दौरान उन्हें 6 माह की ट्रेनिंग भी दी जाएगी जिसमें बेसिक से सब कुछ सिखाया जाएगा।
पहले साल में युवाओं को ₹30000/माह के वेतन पर रखा जाना है जिसमें 4.76 लाख रुपए के साथEPF/PPF की सुविधा भी provide की जाएगी। चौथे वर्ष इसेबढ़ाकर ₹40000/माह यानी 6.32 लाख रुपए सालाना कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे एंप्लॉयमेंट अवसर में बढ़ोतरी होगी और अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित कौशल व अनुभव से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में एंप्लॉयमेंट प्राप्त करने में काफी सहायता मिलेगी।
क्या है अग्निपथ अग्निवीर योजना ?
‘अग्निपथ योजना’ भारतीय सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक short term सेनाभर्ती योजना है जिसमें भारतीय युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर’ सेना में 4 वर्ष तक सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा।
भारतीय सेना को दुनिया की बेहतरीन सेना बनाने की दिशा में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी द्वारा तीनों सेनाओं के उपाध्यक्ष ओं की मौजूदगी में रक्षा मंत्री द्वारा समिति के साथ यह निर्णय लिया गया है।
स्कीम के तहत अब महिलाएं भी इंडियन नेवी में अग्निवीर के लिए भर्ती हो सकेंगी। Specialized manpower के लिए ITI व अन्य technical institute से युवाओं कोइस योजना के लिए चुना जाएगा।
अग्निपथ अग्निवीर योजना का उददेश्य:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष तक के देश के सभी युवाओं को सशस्त्र बल सेनाओं में शामिल करना है। इस योजना को लागू करने से भारतीय सेना भविष्य की चुनौतियों से बेहतर ढंग से निपट पाने में सक्षम व मजबूत बनेगी। इस वर्ष 46000 भर्तियां करने का टारगेट रखा गया है।
वार्षिक पैकेज के साथ भत्ते का प्रावधान-
इस योजना के तहत युवाओं को annual package के साथ कुछ भत्ता देने का प्रावधान है जिसमें risk and hardship,dress & travel allowance, ration आदि शामिल होगा। सेवा के दौरान विकलांग (disabled) होने पर Non-service period लोन सर्विस पीरियड का पूरा भुगतान ब्याज सहित मिलेगा।
इसमें सेवा निधि को आयकर से छूट प्राप्त होगी। Announcement के दौरान साफ शब्दों में सूचित किया गया है कि,रिटायर्ड अग्निवीर पेंशन व ग्रेप्च्युटीका हकदार नहीं होंगे।
Training के बाद certificate :-
सेना सेवा की अवधि के दौरान सभी अग्निवीरों को विभिन्न सैन्य कौशल व अनुभव, शारीरिक फिटनेस, अनुशासन,साहस, स्वदेश प्रेम तथा नेतृत्व गुण आदि की ट्रेनिंग देकर उन्हें सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। सेना के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के सभी अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल कर लिया जाएगा.
जहां वे राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतर योगदान दे सकेंगे। हर एक अग्निवीर युवा द्वारा प्राप्त कौशल को उसके बायोडाटा में शामिल करने के लिए एक प्रमाण पत्र (Certificate) भी प्रदान किया जाएगा।इस चार साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद युवा व्यक्तिगत व व्यवसायिक रूप से निपुण होंगे और उनमें आत्मानुशासन विकसित होगा। इस प्रकार हुआ राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान देने में सक्षम होंगें।
लाभ (Benefits) :-
- अग्नीपथ योजना के तहत सर्विस करने वाले युवाओं को सरकारी की ओर से कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। हालांकि यह भी बताया गया है कि अनिवीरों को पेंशन का अधिकार नहीं प्राप्त होगा जैसे कि सेना से रिटायर हुए सैनिकों को मिलता है।
- यह योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के युवाओं के लिए काफी सहयोगी व महत्वपूर्ण है।
- 11.71 लाख रुपए की सेवा निधि राशि से युवा अग्निवीर अपने भविष्य के सपनों को पूरा कर पाएंगे क्योंकि उनको कोई भी कार्य शुरू करने में किसी प्रकार की वित्तीय संबंधी समस्या नहीं आएगी।
- इस चार साल के कार्यकाल के पूरा होने के बाद युवा व्यक्तिगत व व्यवसायिक रूप से निपुण होंगे और उनमें आत्मानुशासन विकसित होगा। इस प्रकार हुआ राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना योगदान देने में सक्षम होंगें।
- ऐसा माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के जरिए सेना को भी करोड़ों रुपए की बचत का लाभ मिलेगा।
- इन अग्निवीरों में से लगभग 25% को बाद में स्थाई (permanent) होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
योग्यता (Eligibility) :-
- इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवक को कक्षा 10वीं 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 17.5 से लेकर 21 वर्ष के युवा इस भर्ती के लिए eligible माने जाएंगे।
- कैटेगरी के अनुसार शैक्षिक योग्यता मापदंड होगा।
- इस योजना के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
- सैन्य बलों की कुछ नियम, शर्त व मापदंड के आधार पर ही आवेदन किया जा सकेगा।
Salary Package of Agnipath Agniveer Scheme in Hindi :-

वे युवा जो सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती होंगे उन्हें 4 वर्ष तक वेतन प्राप्त होगा जो कि पैकेज का एक हिस्सा होगा।इस सेवा निधियह भुगतान एक मुश्त होगा।
प्रथम वर्ष का पैकेज –
पहले साल मासिक तौर पर कस्टमाइज पैकेज का लाभ मिलेगा। इसमें ₹30000 का वेतन हर महीने पहले एक साल तक मिलेगा जिसमें से ₹21000 युवा के हाथ में (Cash in hand) प्रदान किया जाएगा और बाकी के बचे ₹9000 अग्निवीर की ओर से अग्निवीर कॉरपसफंड में जमा होगा। यह वेतन का 30% हिस्सा है और इतनी ही राशि यानी ₹9000 भारत सरकार द्वारा इस फंड में डाल दियाजाएगा।
दूसरे वर्ष का पैकेज –
सेवा के दूसरे वर्ष में मासिक वेतन ₹30000 से बढ़ाकर ₹33000 कर दिया जाएगा। इसमें से ₹9900 की राशि fund में जाएगी और भारत सरकार द्वारा भी इतने ही रुपए की अन्य राशि का योगदान किया जाएगा। इसका मतलब दूसरे वर्ष मेंलाभार्थी कोcash in handराशि ₹21000 से बढ़कर ₹23100 प्राप्त होगी।
तीसरे वर्ष का पैकेज –
सर्विस के तीसरे वर्ष में salary का monthly package ₹33000 से बढ़ाकर ₹36500 हो जाएगा। जबकि cash in hand की राशि ₹23100 से बढ़कर अब ₹25,580 प्राप्त होगी और अग्निवीर कॉरपसफंड में ₹10,950 प्रति माह जमा होंगे। फिर इतनी ही राशि सरकार द्वारा भी हर महीने डाली जाएगी।
चौथे वर्ष का पैकेज –
अंतिम चौथे वर्ष में वेतन राशि ₹36,500 से बढ़कर ₹40,000 हो जाएगी तो। वही cash in hand(हाथ में प्रदान की जाने वाली) राशि अब बढ़कर ₹28,000 हो जाएगी।फंड में ₹12000/माह जमा होंगे और सरकार भी इतना ही योगदान राशिfund मेंजमा करेगी।
4 साल के बाद Agni Veer Corpus fundमें अग्निवीर की ओर से 5.02 लाखरु इकट्ठे हो जाएंगे और इतनी ही (5.02 लाख) रुपए की राशि सरकार की ओर से भी डाली गई होगी। इसी के साथ कुछ ब्याज भी शामिल होगा। तो कुल मिलाकर यह राशि 11.71 लाख रुपए सेवा निधि के तौर पर प्राप्त होगी।
कुछ रोचक तथ्य :-
- आर्मी फोर्स क्षेत्र में पहले और दूसरे वर्ष 40000 रु, तीसरे वर्ष 45000 व चौथे वर्ष 50,000 भर्तियां करने का लक्ष्य रखा गया है।
- एयर फोर्स में पहले वर्ष 3500, दूसरे वर्ष 4400 व तीसरे वर्ष 5300 युवाओं की भर्ती किए जाने का लक्ष्य है।
- 4 वर्ष की नौकरी पूरी कर लेने के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि प्रदान की जाएगी जिस पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
- 10 हफ्ते से 6 माह तक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- यदि कोई अग्निवीर सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को सेवा निधि के साथ एक करोड़ रुपए की राशि सहित नौकरी का वेतन भी प्रदान किया जाएगा।
- अगर कोई अग्निवीर सेवा के दौरान दिव्यांग (disable) हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी और साथ ही नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत युवाओं को पहले वर्ष ही 4.76 लाख रुपए का सालाना पैकेज प्राप्त हो जाएगाफिर चौथे वर्ष तक यह पैकेज राशि 6.92 लाख रुपए हो जाएगी। इसके अलावा लाभार्थी को भत्ता भी प्राप्त होगा।
इस योजना की घोषणा से संबंधित जानकारी –
इस वर्ष भारतीय सेना में भर्ती को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब ‘अग्निपथ’नाम की योजना के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्तियां की जाएंगी जिन्हें “अग्निवीर” से चिन्हित किया जाएगा।ये अग्निवीर नेवी, आर्मीवएयरफोर्ससेना में 4 वर्ष के लिए कार्यरत रहेंगे।
आने वाले 90 दिनों में आर्मी में भर्ती के लिए पहली recruitment release कर दी जाएगी। इस प्रथम चरण में आर्मी के लिए 40,000 नेवी के लिए 3500अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इस योजना की घोषणा के दौरान राष्ट्रपति ने कहा, इस योजना के चलते भारत की सेनाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा।
इस योजना में शामिल होने वाले युवाओं को भविष्य में बहुत सारे राज्य, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग व मंत्रालयों में नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।इस योजना के लिए देश के आईटी आई (ITI) तथा अन्य शिक्षण संस्थानों से युवाओं की भर्ती की जाएगी।
Conclusion :-
उम्मीद है आपको यह जानकारी (Agnipath Agniveer Scheme in Hindi | अग्निपथ अग्निवीर स्कीम क्या है )पसंद आई होगी। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर अपनी राय साझा करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें और ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें –