Introduction :- अगर आप एक student हैं और आगे चलकर वकालत में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बातें है। हो सकता है आपको जानकारी हो कि इसके लिए क्या तैयारी करनी पड़ती है लेकिन ज्यादातर students को यह जानकारी नहीं होती।
तो चलिए आज के लेख(Advocate kaise bane) में मैं आपको इससे संबंधित सारी जानकारी provide करूंगी कि एडवोकेट बनने के लिए क्या करना पड़ता है, कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है और एडवोकेट बनने में कितना समय लगता है तथा अन्य।
Advocate क्या होता है?
एडवोकेट कैसे बने के बारे में जानने से पहले यह जानना जरूरी है कि एडवोकेट होता क्या है और इसका काम क्या होता है। तो हम आपको बता दें एडवोकेट एक ऐसा महत्वपूर्ण पेशा है जो कि कोर्ट कचहरी में बचाव पक्ष का कार्य करता है। अगर किसी पक्ष को किसी Matter में पुलिस पकड़ लेती है और उस पर आरोप लगाए गए होते हैं तो Advocate उस पक्ष का बचाव करता है उसका काम होता है सच्चाई को साबित करना।
एडवोकेट न्यायालय व कचहरी में वकालत का काम करते हैं जिसके पास भी law की degree है और वह अपने करियर का चुनाव करते हुए lawfield में कदम रख चुका है वह Advocate/Lawyerकहलाता है।Advocate को अधिवक्ता,lawyer, attorney, solicitor के नाम से भी जानते हैं। हालांकि इन सभी कानूनी विशेषज्ञों के काम करने का अलग-अलग तरीका होता है और सभी में फर्क है।
Advocate कैसे बनें ? (Advocate kaise bane)
पढ़ने लिखने वाला हर student का अपना एक सपना होता है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करके कुछ बने और अपना भविष्य बनाएं।उन्हींstudents में कई का सपना एडवोकेट बनना होता है। एडवोकेट बनना कोई मुश्किल काम नहीं है आप LLBdegree हासिल करके Advocate बन सकतेहैं।
उसके पहले आपको कुछ योग्यताओं से गुजरना पड़ता है तो आइए जानते हैं एडवोकेट बनने केलिए क्या करना पड़ता है। संपूर्ण इंफॉर्मेशन step by step दी जा रही है आप ध्यान से पढ़िए व समझिएगा।
Class 12 pass out certificate :-
अगर आप Law की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप कक्षा 12वीं 45% अंकों से पास करके आप directly BA.LLB के लिए admissionले सकते हैं। कक्षा 12आप किसी भी subject से पास हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
फिर वो चाहेScience side से होCommerce sideसे होया फिर Art side से। केवल 12th pass out होने चाहिए या फिर आप graduation complete करके LLB मेंadmissionले सकते हैं।
Law college में admission के लिए entrance exam :-
Law(LLB,BA. LLB)में admission पाने के लिए आपको एक entrance exam पास करना होता जिसे CLAT, Common Law Admission Test के नाम से जानते हैं।
CLAT देशभर के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तुत UG, Under graduate व PG, Post Graduateकानूनी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने की एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।CLAT entrance आयोजन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा किया जाता है। यहentrance examपास करकेआपLaw college में admission पा सकते हैं।
10+2 pass out students के लिए law entrance exams :-5 वर्षीय LLB प्रोग्राम के लिए निम्न Law entrance exams;
CLAT,
SET,
AILET,
LSAT India,
AMU,
AP LAWCET,
JMI
Graduate students के लिए law entrance exams :- 3 वर्षीय LLB प्रोग्राम के लिए निम्न law entrance exams;
DU LLB,
LSAT I,
BHU-UET,
AP LAWCET
Internship :-
आप LLB or BA.LLB complete करके Internship कर सकते हैं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण जरिया है किसी बारे में विशेष जानकारी पाने के लिए। जिस कॉलेज से आपने लॉ की पढ़ाई पूरी की है आप उसी कॉलेज से इंटर्नशिप करके कोर्ट कचहरी के बारे में सब कुछ सीख सकते हैं।
State Bar Council में enrollment :-
Internship complete करके आपको स्टेट बार काउंसिल में खुद को enrolled कराना होगा।Enrollment हो जाने के बाद आपको All India Bar Examination (AIBE) की परीक्षा clear करनी होगी। यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है।
AIBE clear करने के बाद आपको एक practice certificate प्राप्त हो जाता है यह सर्टिफिकेट पाने के बाद आप practice के जरिए आगे काम सीखते रहिये।आप चाहे तो LLB पूरा होने के बाद आप LLMकर सकते हैं पर यह जरूरी नहीं है एक Advocate बनने के लिए।
LLB क्या है व इसकी अन्य जानकारी
LLB का full form,LegumeBaccalaureusहैजो कि एक undergraduatedegree है। LLB पाठ्यक्रम में आपको सरकारी नियम व कानून से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाती है।आप दो तरह से एलएलबी कोर्स कर सकते हैं एक 5 वर्षीय जोकि 12 पास करने के बाद होता है इसे BA.LLB कहते हैं और दूसरा 3 वर्षीय जिसे LLBकहते हैं।
Advocate बनने के लिए योग्यता
अगर आप वकील बनना चाहते हैं तो आपको 10+2 में 50% अंकों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है तभी आप Common Law Test के लिए योग्य माने जाएंगे। इस Test को पास कर लेने के बाद आप 5 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकते हैं। अगर आपने 45% marks के साथ graduation complete किया हैं तो आप Law के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम में Admission पाने के लिए योग्य माने जाते हैं।
इस पाठ्यक्रम में भी Admission पाने के लिए आपको Common Law Test से गुजरना होगा। बहुत सारे राज्यीय विश्वविद्यालय Law के पाठ्यक्रम में merit के आधार पर या अलग से परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं।
Common Law Test Pattern :-
कुल 200 अंकों की परीक्षा होती है जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह परीक्षा 2 घंटे की होती है। इसमें अंग्रेजी से 40, गणित से 20,तर्क शास्त्र से 40,GK से 50 तथा कानूनी योग्यता से 50 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं।
LLB का syllabus :-
LLB में आप Law से related सब कुछ पढ़ पाएंगे। इसमें कई सारेlaw के topics यानी कानून के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे-
Human Rights Law, Criminal Law, Family Law, Banking Law, Constitutional Law, Environmental Law, Administrative Law, Insurance Law, Company Law, International Trade &Business Law, Law of Taxation, Information Technology Law, Intellectual Technology Law, Humanitarian & Refugee Law(मानवतावादी और शरणार्थी), Labour & Industrial Laws, Law relating to women & children, Intellectual Property Law.
इन सबके अलावा आपको 5 वर्षीय LLB program में और भी अनेक विषय पढ़ने व सीखने को मिलेंगे जैसे- मानव समाज का विकास, संरचना, संस्कृति व कार्यप्रणाली के बारे में, कानूनी व संवैधानिक कानूनों के इतिहास के बारे में,भारतीय कानूनी प्रणाली, कानूनी अनुसंधान व कानूनी तरीके,Tort व Tort के लिए क्षेत्र अधिकार कानून प्रणाली के बारे में,Evidence law के बारे में, माल व सेवाओं के उत्पादन, वितरण व खपत के बारे में, अपराध तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाला विभिन्न तरीकोंके बारे में जिसे criminology बोलते हैं, किसी भी कानून का उल्लंघन किए बगैर दस्तावेजों को लिखना व तैयार करने आदि की कला के बारे में आप सीखेंगे।
Advocate बनने के दौरान लगने वाला समय:-
वैसे तो यह आप निर्भर करता है कि आप 3 वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम का चुनाव करते हैं या 5 वर्षीय का। अगर आप 12th के बाद 5 वर्षीय वाला पाठ्यक्रम चुनते हैं तो आपको 5 से 7 साल लगेंगे और अगर आप graduation के बाद 3 वर्षीय वाले पाठ्यक्रम का चुनाव करते हैं तो उसमें आपको 3 से 5 साल लगेंगे।
Advocate के कार्यक्षेत्र:-
Judiciary,
LawFirms,
Government Legislative department,
Ministry of law & Justice,
Military,
Banks,
NGOs,
corporates & industries,
financial institution,
University lecturer,
Department of legal affairs.
Law में करियर चुनने के विभिन्न प्रोग्राम
:-Law में करियर चुनने के लिए निम्न 5 वर्षीय प्रोग्राम हैं;
- Bachelor of Arts &Bachelor of Laws (BA. LLB)
- Bachelor of Commerce &Bachelor of Laws (B. Com LLB)
- Bachelor of Science &Bachelor of Laws (BSC.LLB)
- Bachelor of Science in law (BSL)
- Bachelor of Business Administration & bachelor of laws (BBA.LLB)
- Bachelor of Social Work and Bachelor of Laws (BSW LLB)
Conclusion :-
आपको यह Post (Advocate kaise bane) कैसी लगी comment section में Comment कर जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ share करें।ऐसी तमाम अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
इसे भी पढ़ें :-