Introduction(संदीप माहेश्वरी की जीवनी ) :-
आज देश के ज्यादातर युवा संदीप माहेश्वरी से परिचित हैं जिसका कारण उनकी कामयाबी है जो उन्होंने बहुत मेहनत से कमाई है। उन्होंने अपने जीवन की पूरी कहानी व अपना बार-बार असफल होने का अनुभवpublicके साथ साझा किया हुआ है।
कैसे-कैसे struggle करके उन्होंने अपनी यह मुकाम हासिल किया यह भी बताया है। बहुत सारे युवाओं में उनका क्रेज है खासकर लड़कियां उनके लिए पागल है क्योंकि वह एक कामयाब व्यक्ति तो हैं ही उसके साथ ही वह look में भी काफी attractive and mature हैं और उनका व्यवहार लोगों के प्रति बहुत ही अच्छा है।
तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में कितना संघर्ष किया और कितने सफलताएं अर्जित की। तो कृपया लेख(Biography Of Sandeep Maheswari In Hindi) को अंत तक जरूर पढ़े।
कौन हैं संदीप माहेश्वरी ?
संदीप माहेश्वरी इंडिया के बेस्ट युवा मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही एक सक्सेस फुल एंटर प्रेन्योर, फोटोग्राफर व यूट्यूब पर भी हैं। वह Imagesbazaar.com के Founder & CEO हैं।
उनका जन्म व शिक्षा सम्बंधित विवरण(संदीप माहेश्वरी की जीवनी) :-
संदीप माहेश्वरी 28 सितंबर 1980 को दिल्ली के एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे थे। उनकी वर्तमान उम्र 42 वर्ष है और वह तुला राशि के हैं। माहेश्वरी जी ने दिल्ली के विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। 12th pass out होने के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने पैसा कमाने का सोचा.
जिसके चलते उन्होंने घर पर liquid soap बनाकर पैकेजिंग करके घर-घर जाकर बेचने का काम शुरू किया लेकिन इसमें भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ इसलिए उन्हें यह काम भी रोकना पड़ा। इसी दौरान उन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉमB.com में Admission लिया। कॉलेज के अंतिम वर्ष में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी में 2 week का short term कोर्स किया।
परिवार :-
संदीप माहेश्वरी के पिता का नाम किशोर माहेश्वरी व मां का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी है। उनकी एक बहन भी है। माहेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है और इन दंपत्ति की दो संतानें हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम हृदय माहेश्वरी है।

उनके संघर्ष –
माहेश्वरी का परिवार एलुमिनियम के कारोबार से संबंधित था। यह कारोबार 10 वर्ष बाद घर गया था।एलुमिनियम का कारोबार बंद होने के बाद उनको गरीबी झेलनी पड़ी उसी दौरान उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर MLM (Multi Level Marketing) कंपनी में शामिल हुए और घर में ही चीजों को बनाकर बाहर बेचना शुरू किया।
यह भी काम ज्यादा नहीं चला और आर्थिक परिस्थिति खराब हो गई इस खराब परिस्थिति के चलते हैं उनका पूरा परिवार परेशान रहने लगा। माहेश्वरी ने अपना घर चलाने के लिए कई व्यवसाय आरंभ किए लेकिन परिणाम नकारात्मक ही रहा। विचार करते-करते आखिर में उन्होंने PCO का काम शुरू किया। इस काम को उनकी मां और पापा ने संभाला। उस दौरान मोबाइल फोन ज्यादा उपलब्ध ना होने के कारण उनको इस व्यवसाय में success मिलना शुरू हुआ।
Career की शुरुआत :-
संदीप माहेश्वरी की जीवनी:- वर्ष 2000 में उन्होंने एक फोटोग्राफर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और इसी के साथ अपने मित्रों के संग मिलकर एक व्यवसाय की शुरुआत की लेकिन उसमें नुकसान होने के कारण कारोबार बंद हो गया।
इनकी फोटोग्राफी का बिजनेस अच्छा खासा चल रहा था जिसके चलते हैं उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया जिसमें उन्होंने 12 घंटे तक लगातार 100 मॉडल की 10,000 photos खींची और लिंबा बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
वर्ष 2002 में उन्होंने एक और कंपनी की स्थापना की लेकिन वह 6 महीने बाद बर्बाद हो गई। 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने modeling के field में कदम रखा लेकिन शोषण व उत्पीड़न का शिकार होने के कारण उन्हें यह क्षेत्र से छोड़ना पड़ा।
ऐसी समस्याओं से जूझ रहे अन्य models की मदद के उद्देश्य से उन्होंने ‘मैशऑडियोविजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी की शुरुआत की और मॉडलों के पोर्टफोलियोबनाना शुरू किया।इन सबके बाद संदीप जी के जीवन में काफी बदलाव आए और उन्होंने बहुत संघर्ष व प्रयास के बाद Imagesbazaar.com नामक online images bazar sharing website की शुरुआत की।
इसके बाद उनकी कंपनी भारत की सबसे बड़ी फोटोग्राफी एजेंसी बन गई जहां से इनकी दुनिया ही बदल गई और उनकी सफलता की शुरुआत हुई और वह एक मशहूर बिजनेसमैन व सार्वजनिक वक्ता के रूप में उभरे और इस नहीं पहचान के साथ बड़ी कामयाबी हासिल की।
वर्तमान में उनके पास 45 देशों से लगभग 7000 से भी ज्यादा customers हैं।
उनकी सफलता (Success story) :-
संदीप माहेश्वरी को modeling व photography में काफी दिलचस्पी थी।Creativeदिमाग वाले व्यक्ति होने के कारण वह कभी खाली नहीं बैठते,उनके दिमाग में अक्सर कोई ना कोई ideasआते रहते थे। उन्होंने कई बार प्रयास किए पर वह असफल रहे लेकिन उन्होंने एक मंत्र पर अपना ध्यान हमेशा बनाए रखा जो था “आसान है”।
फोटोग्राफी क्षेत्र में कदम रख उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर एक नया मुकाम हासिल किया। उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है जहां से उनके सफलता की शुरुआत हुई और आज पूरा देश संदीप महेश्वरी को जानता है।
सन 2010 में ImagesBazaar.com पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय छवियों का दुनिया का सबसे विशाल संग्रह बन गयाव भारतीय छवियों के मामले में प्रथम रैंक हासिल की। इस बिजनेस में उनकी wife भी उनकी मदद करती हैं। संदीप माहेश्वरी के YouTube channel पर 14.5 Million से भी अधिक subscribers हैं जिससे कि जाहिर होता है वह आज के युवा की धड़कन है।
23 जुलाई 2021 को माहेश्वरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें बताया कि उनके लाइफ चेंजिंग सेमिनार वीडियो ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लाइफ चेंजिंगसेल्फएजुकेशन वीडियो के रूप में अपना नाम दर्ज किया है।
29 वर्ष की उम्र में उन्हें युवा भारत का सबसे प्रसिद्ध उद्योगपति चुना गया। वह देश के युवाओं को अपने speech द्वारा motivate करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वह अक्सर students के लिए फ्री सेमिनार का आयोजन करते हैं। उनका कहना है कि अगर आप मुझे पैसे देना चाहते हैं तो किसी भूखे को खाना खिला दो मुझे मेरे पैसे मिल जाएंगे।
Imagesbazaar.com –
26 वर्ष की आयु में माहेश्वरी जी नेखुद की एक कंपनी बनाने की शुरुआत करने का निर्णय किया और इसी फलस्वरुप उन्होंने Imagebazaar.com वेबसाइट की शुरुआत की। हालांकि शुरुआत में इस वेबसाइट से उनको कुछ खास सफलता नहीं मिल रही थी। उस दौरान इस website में बहुत कम photos हुआ करती थी।
वह शुरुआत में इंडियन मॉडल्स और इंडियन फोटोग्राफरों की pictures पोस्ट किया करते थे। उन्होंने धीरे-धीरे upgrades के साथ इस साइट को develop किया और डिजाइन करते गए और नया रूप प्रदान किया।
इसके लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की और परिणाम स्वरूप आज इस वेबसाइट को कौन नहीं जानता। वर्तमान में इस वेबसाइटमें दुनियाभर केमॉडलों की फोटोस मौजूद है वह भी हजारों की तादाद में. आज इस वेबसाइट की लाखों रुकी कमाई है।
पुरस्कार व सम्मान (Awards) :-
माहेश्वरी को Entrepreneurs India Summit द्वाराCreative Entrepreneur of the year 2013 के award से नवाजा गया।
Business World Magazine के आधार पर उन्हें Indiaके सबसे होनहार उद्यमियों की लिस्ट में शामिल किया गया और इस आधार पर ‘Business World’ पत्रिका द्वारा उन्हें शीर्ष उद्यमी के रूप में चिन्हित किया गया।
ब्रिटिश हाई कमिशन की ओर से संदीप माहेश्वरी को युवा उद्यमी का भी पुरस्कार हासिल हुआ।
Global Youth Marketing Forum ने इनको ‘Star Youth Achievers’ के रूप में चुना और पुरस्कृत किया।
ETNow Channel द्वारा उन्हें‘Pioneer of Tomorrow Award’ से सम्मानित किया गया।
India Today, The Economic Time, IBN7,CNBC-TV 118, News आदि जैसे channels द्वारा उनको वर्ष का उद्यमी घोषित किया गया।
World Records –
वर्ष 2003 में संदीप माहेश्वरी ने 122 मॉडल के 10000 फोटो शॉर्ट्स लिए थे वह भी सिर्फ 10 घंटे 45 मिनट में। इस आधार पर यह उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।
वर्ष 2006 में जब वह 26 वर्ष के थे तब उन्होंने इमेजेस बाजार की शुरुआत की।इमेजेस बाजार में इंडियनफोटोस का लगभग 1 मिलियन से भी अधिक का collection है।
वर्तमान में Imagesbazaar के लगभग 8000 से भी अधिक customers हैं।
45 देशों में संदीप माहेश्वरी जी एक सफल उद्यमी होने के साथ Youth प्रेरणा स्रोत के तौर पर भी जाने जाते हैं।
संदीप माहेश्वरी एक Best Motivational speaker हैं इसलिए बहुत सारे युवा उन्हें अपना गुरु भी मानते हैं।
रोचक तथ्य –
- संदीप माहेश्वरी ने एक बार“डिक्स2000” नामक कार्यक्रम का प्रबंधन किया लेकिन वह इसके चलते कर्ज में डूब गए और कोई लाभ नहीं हुआ।
- माहेश्वरी के सभी भाषण सत्र व सेमिनार मुफ्त होते हैं।
- वे creative यदि दिमाग के बचपन से ही है उन्हें कुछ नया करने की ललक रहती है।
- अपनी असफलताओं के आधार पर उन्होंने एक पुस्तक लिखी और मार्केट में बेचना आरंभ किया लेकिन इसमें भी वह असफल ही हुए। उन्होंने बहुत सारे संघर्ष करके अपनी असफलता को सफलता में बदला।
- वह ‘जापान लाइफ’ नाम की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में भी शामिल हुए जहां उन्होंने वेतन के आधार पर काम किया। जहां उनकी कमाई ₹100000/माह थी।
- संदीप माहेश्वरी जी को मार्केटिंग में बेहतरीन अनुभव है जिसके बारे में उन्होंने एक किताब में लिखा हुआ है। यह एक अद्वितीय पुस्तक है क्योंकि इसे पीछे की ओर से पढ़ा जाता है।
- उन्हें लगभग सभी प्रसिद्ध प्रमुख समाचार चैनलों, पत्रों और पत्रिकाओं में चित्रित किया गया है।
- उन्होंने एक स्टूडियो किराए पर लेकर एक स्वतंत्र फोटोग्राफर के रूप में फोटोग्राफी की शुरुआत की थी।
- वह जीवन के सरल मंत्र ‘आसन है’ का अनुसरण करते हैं जिसका अर्थ है ‘यह आसान है’।
- संदीप माहेश्वरी एक जानी-मानी हस्ती व देश के युवाओं की आवाज है इनसे मिलना भी आसान है। अगर आप इनसे मिलना चाहते हैं तो आप उनके event में शामिल होने के लिए online apply कर सकते हैं। यहapply process भी एकदम free है।Apply करने के बाद आपको माहेश्वरी जी के employee का फोन कॉल आएगा और आपको invitation आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगी।
- उन्होंने Sandeepmaheshwari.tv– SMTV platform बनाया है जिस पर वह अपने सेमिनार व लाइव सेशन के वीडियोस पोस्ट करते हैं।
संदीप माहेश्वरी की पसंदीदा पुस्तकें-
वन डायरी की ‘इंस्पिरेशन:योरअल्टीमेटकॉलिंग’
जोसेफमर्फीकी ‘द पावर ऑफ योरसबकॉन्शियसमाइंड’
नेपोलियन हिल की ‘थिंक एंड ग्रोरिच’।
Physical Appearance :-
Age– 42 (2022)
Height – 5.9
Eye color – Black
Hair color – Black
Net worth & Income :-
वर्ष 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति ₹35 करोड़ की है जो कि वह अपनी कंपनी व ब्रांड से कमाते हैं।
वह एक Famous and popular YouTuber भी है लेकिन वह अपने यूट्यूब चैनल से ₹1 भी नहीं कमाते हैं। उनका यूट्यूब चैनल वर्ल्ड का सबसे बड़ा Non-monetized YouTube channel है इसलिए उसमें Ads नहीं चलते और वह अपनी वीडियोस में किसी प्रकार का प्रचार भी नहीं करते।
2021 के अनुसार, Imagesbazaar.inका turnover – 90-100 करोड़ रु है।
वह महीने के 30 से 35 लाख रुपए और सालाना 3-4 करोड़ रुपए कमाते हैं।
आशा करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी(संदीप माहेश्वरी की जीवनी | Biography Of Sandeep Maheswari In Hindi) पसंद आयी होगी कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें
संदीप माहेश्वरी की उम्र क्या है?
संदीप माहेश्वरी की उम्र वर्तमान में 41 साल है।
इसे भी पढ़ें :-
- Biography Of Nupur Sharma In Hindi | नूपुर शर्मा की जीवनी
- Biography of Vladimir Putin in Hindi | व्लादमीर पुतिन की जीवनी
- Biography Of Piyush Bansal In Hindi | पियूष बंसल की जीवनी
- Biography of Ashneer Grover In Hindi | अशनीर ग्रोवर की जीवनी
काजल पांडेय affairsworld में एक लेखिका हैं जिनको बिज़नेस , जीवनी आदि जैसे विषय के बारे में जानकारी तथा ३ वर्षो का अनुभव भी है।