AFFAIRS WORLD

Every Information Is Here

Menu
  • HOME
  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • जीवनी
  • साइंस और टेक्नोलॉजी
  • फिल्में
  • स्पोर्ट्स
  • बिज़नेस टिप्स
  • भाषण और निबंध
Menu
UP free laptop scheme 2021

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 | UP Free Laptop Scheme 2021

Posted on October 10, 2021October 28, 2021 by Kahkasha Fatima

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021


UP Free Laptop Scheme 2021यूपी में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यू.पी योगी सरकार ने फ्री लैपटॉप योजना की घोषणा करी है! इस योजना के तहत यूपी में पढ़ने वाले अभ्यर्थी को फ्री लैपटॉप और टेबलेट प्रदान कराने की घोषणा की गई है.

तथा इसी के साथ ही यू़.पी  निशुल्क स्मार्टफोन प्रधान करने की भी घोषणा की गई है।यहां योजना का लाभ 60 लाख से लेकर एक करोड़ तक की युवाओं को मिलेगा यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 ।


6 अक्टूबर 2021को,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया और कुल मिलाकर 25 प्रस्तावों पर स्वीकृति की मुहर लगाई गई है।

इन्हें फैसलों के बारे में प्रदेश के खादी ग्राम उद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मीडिया को प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट उपलब्ध कराने के लिए हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 6 सदस्यों की एक कमेटी बनेगी जो चिन्हित शिक्षण संस्थाओं की सूची तैयार करी जायेगी।


लैपटॉप वितरण का उद्देश्य-


प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को पढ़ाई और तकनीकी में इस योजना के तहत सुविधाएं प्रदान कराई जाएंगी। योजना का उद्देश्य इस प्रकार है।


       बेहतर शिक्षा– (यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021)       


वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि यह फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन योजना के द्वारा विद्यार्थियों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा।


नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अपने कौशल विकास में मदद करने के लिए यह सरकार के द्वारा जनता के लिए बनाई फ्री लैपटॉप योजना,

      टेक्नोलॉजी प्रोत्साहन-UP Free Laptop Scheme 2021


कोरोनाकाल में या देखा गया कि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी की भी बहुत आवश्यकता है ना कि सिर्फ पढ़ाई में बल्कि अन्य व्यवसायों में भी कोरोना के बाद से ऑनलाइन वेबसाइट ऑनलाइन बिजनेस और पढ़ाई दोनों का महत्व बढ़ गया है।

इसी को देखते हुए सरकार ने गरीबों के लिए फ्री लैपटॉप और टेबलेट प्रदान कराने की घोषणा की है।
कोरोनावायरस के आने के बाद ज्यादातर विद्यार्थियों का डिजिटल संसाधनों की तरफ रुझान बड़ा है और उसकी जरूरत भी अधिक बढ़ी है।

इन्हीं बढ़ती जरूरतों को देखकर राज्य सरकार ना केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगो को भी इस योजना में शामिल किया गया है


 राजनीतिक उद्देश्य-


सन 2013 और 2014 में सह लैपटॉप वितरण (यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021) सबसे पहले उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार ने बांटा था और यह आपने इलेक्शन से पूर्व इस की घोषणा की थी इसलिए यह एक राजनीतिक उद्देश्य भी रखता है।

परंतु उस समय यह योजना केवल विद्यार्थियों के लिए थी और आज योगी सरकार ना केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि अन्य कारीगरों को भी टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए उनके लिए भी फ्री ही स्मार्ट फोन और लैपटॉप की घोषणा की गई है।


 आर्थिक स्थिति-


आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग विद्यार्थी या अन्य व्यवसायिक जो इसके उपयोग से वंचित्र हैं उनके लिए सरकार ने लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की घोषणा करी है ताकि वह भी टेक्नोलॉजी से जुड़ सके.

2020 में जब कोरोना आया तो यह साबित हो गया कि आजकल के समय में टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की कितनी महत्वपूर्ण कितनी आवश्यकता है और ज्यादातर ऑनलाइन पढ़ाई हो गई हैं.

इसलिए काफी विद्यार्थियों को इसके अभाव में कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।जो आर्थिक रूप से इस को खरीदने में असमर्थ हैं उसके लिए यह योजना का आरंभ किया गया हैं।


लैपटॉप योजना क्या है लाभ और विशेषता-UP Free Laptop Scheme 2021


डिजिटलीकरण को प्रोत्साहन करते हुए इस योजना की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए की गई है,10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को इस योजना के तहत विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।


प्रदेश के जितने भी विद्यार्थी और अन्य कारीगर है, जिनको इस योजना के तहत नामांकित जो इस योजना के तहत योगिता का पात्र रखते हैं, उनको निशुल्क लैपटॉप प्रदान किए जाएंगे।


निशुल्क लैपटॉप यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 प्राप्त करके ना केवल अपनी ऑनलाइन कक्षाएं और अन्य पढ़ाई इसके माध्यम से कर सकेंगे।बल्कि यहां आगे रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा जिससे वहां work-from-home,अन्य व्यवसाय भी करने में उनको करने में सहायता मिलेगी।


यूपी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत ना केवल हाईस्कूल और इंटर पास छात्राओं को रखा गया बल्कि यह पॉलिटेक्निक के साथ साथ ही आईटीआई के छात्राओं को भी सम्मिलित किया गया है।


बीते वक्त को देखकर लॉक डाउनलोड कोरोना वायरस के चलते वह लैपटॉप और ऑनलाइन नेट की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यहां लैपटॉप ना की शिक्षा के लिए बल्कि व्यवसाय और जीवन यापन करने के लिए बहुत ही सहायक और विद्यार्थियों को सफलता दिलाएंगे।


लैपटॉप पाने वालों की योग्यता-UP Free Laptop Scheme 2021


आपको बता दें कि अभी तक है सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश में यह नहीं बताया नहीं बताया गया है कि कौन इस के योग्य है और कौन नहीं परंतु फिर भी विभाग के द्वारा कुछ योग्यता पात्र बताए गए हैं.

जिसके अनुसार आवेदक इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कुछ सामान्य योग्यता रखी गई है ताकि जो भी विद्यार्थी या अन्य कारीगर है उनको इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके।


छात्रों को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी रूप से निवासी होना चाहिए।सभी उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा पास करने के बाद ही यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 पंजीकरण करना होगा और उसकी अंक तालिका होनी चाहिए।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 ऑनलाइन फॉर्म उन छात्रों द्वारा भरा जाना चाहिए जो किसी भी या प्रतिष्ठित कॉलेजों- विश्वविद्यालयों में प्रवेश ले रहे हैं।

कोई भी मेधावी लड़की या लड़का योगी मुफ्त लैपटॉप वितरण यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 योजना के लिए पात्र होगा,इसमें लिगं का कोई भेदभाव नही है।आवेदक को कक्षा 12 वीं में उत्तीर्ण होना के साथ ही आवेदक उत्तर प्रदेश का ही निवासी होना चाहिए।

उम्मीदवारों को 65%-70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।आवेदक का कॉलेज में एडमिशन प्रकार रेगुलर होना चाहिए।


कौन होगा लाभार्थी-


यह योजना केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि भी स्मार्टफोन या टैबलेट स्नातक परास्नातक,पॉलिटेक्निक, चिकित्सक को शिक्षा,पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षुओं को दिया जाएगा।

नर्स प्लंबर और बढ़ाई जैसे कारीगरों को भी के लिए रखा गया है टेबलेट,जिससे वह उपभोक्ता को सही सुविधा देते हुए अपनी जीविका को भी चला सके।


मित्र पोर्टल कौशल विकास विभाग पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कुशल कारीगरों को पंजीकृत करा कर चिन्हित एजेंसियों के माध्यम से विभिन्न नागरिकों, सेवाओं जैसे प्लंबर, कॉरपोरेटर नर्स, इलेक्ट्रिशियन से ए.सी मैकेनिक आदि जन सामान्य को दिया जायेगा इन्हें भी टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा।


कोरोना काल में आशा बहुओं ने ग्राउंड जीरो पर बहुत सहारना कार्य किया है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की इस तरह की आशा बहुओं को भी स्मार्टफोन से पदान किया जा जरूरी है।

इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी स्मार्टफोन इस योजना यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 में उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्लंबर मैकेनिक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं जैसे लोगो का नाम को नामांकन किया गया है।


क्या है लैपटॉप वितरण की प्रक्रिया-UP Free Laptop Scheme 2021


यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 के तहत जो भी विद्यार्थी इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तथा उपयोगिता के पात्र हैं वहां इसकी कुछ  प्रक्रियाओं को ध्यान पूर्वक भरना होगा इस प्रक्रियाओं का पालन करके ही वहां इसकी पूरी योगिता के पात्र होगे।


सबसे पहले इसकी ओरिजिनल वेबसाइट पर जाकर उस पर क्लिक करें। जब पेज खुल जाएगा तो उसके होम पेज को ओपन करें, होमपेज को ओपन करने के बाद वहां पर ऑप्शन आ रहा होगा। यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2021 में आपको क्लिक करके एंटर करना है।


इस पर क्लिक करने के बाद सामने एक पेज आएगा। अप्लाई नॉव का उस पर अप्लाई नॉव करने पर पूरा फॉर्म खुल जायेगा यहां फोर्म पूरा रजिस्ट्रेशन करने के लिए है।

आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्रोवाइड होगा जिसको आप को बहुत संभाल कर रखना होगा तथा इसके बाद आप इसमें पूरी ध्यान पूर्वक अपनी सारी जानकारी लिख देंगे और सबमिट करने पर क्लिक करने से पहले एक बार सब अच्छे से चेक कर लेंगे।


फॉर्म सबमिट करने से पहले आपको सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कंप्यूटर सिस्टम की सहायता से सब स्कैन करने होंगे। स्कैन करने के बाद आप के डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन सबमिट हो जाएंगे और उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।


नोट-अभी इस आवेदन के बारे में सरकार के द्वारा कोई दिशा-निर्देशों को लागू करने की घोषणा नहीं कि गई है। जब यह कुछ निर्देश जारी किए जाएंगे। तब यह वेबसाइट पर सब अपलोड होगा और तभी आप लोगो इसको समझ कर इसे भरे।


लैपटॉप योजना के नियम और शर्तें-

UP Free Laptop Scheme 2021
यूपी फ्री लैपटॉप योजना के पात्र वह सारे विद्यार्थी और अन्य कारीगर है जो इसकी सारे नियम और शर्तों को पूरा करते हैं।
सबसे पहले यूपी फ्री लैपटॉप योजना के तहत आवेदन करने पर आपके पास यूपी बोनाफाइड रेसिडेंट सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

इसके अभाव में आप इसमें फॉर्म में आवेदन भी नहीं कर सकते हैं तो यूपी बोनाफाइड सर्टिफिकेट अगर आपके पास है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अगर नहीं है तो जल्द से जल्द है। इसको बन वाले जो भी इसके लिए योगिता के पात्र हैं।


यह वह विद्यार्थी हैं जो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास है ना कि उससे नीचे के विद्यार्थी तो अपनी योग्यता को भी ध्यान में रखें और अंग तालिका ओरिजिनल होनी चाहिए।


और इसकी योगिता की जो शर्ते है सभी को ध्यान में रखना होगा और सभी को ध्यानपूर्वक पढ़कर इसमें में अप्लाई कर सकते हैं।


आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज-


जो विद्यार्थी फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत योग्यता के पात्र हैं उनके पास वह सारे दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए है जो इस योजना के लिए आवश्यक है।

किसी दस्तावेज के अभाव होने पर वहां इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए यह सारे ही दस्तावेज होना अनिवार्य है।


आधार कार्ड,
आधार कार्ड एक प्रमुख दस्तावेज है जो फॉर्म भरने के लिए अनिवार्य है। इसके लिए आधार कार्ड सभी आवेदकों के पास होना अनिवार्य है।तभी फॉर्म भरने के लिए आवेदन किया जा सकता है, ना तो यहां पर बिना आधार के फॉर्म मान्य नहीं होगा।


️बोनाफाइड निवास प्रमाण पत्र,
इसे योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। वह पता जो उसके आधार पर लिखा होना चाहिए .

वहां उससे निवास प्रमाण पत्र से मैच होना चाहिए और साथ ही एक निवास प्रमाण पत्र जैसे कि उसके घर का कोई बिजली का बिल या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि जिससे यह प्रूफ हो कि वह कहां का निवासी है और उसका जन्म स्थान कहां है.


️10वीं तथा 12वीं के मार्कशीट,
फ्री लैपटॉप या टैबलेट योजना के लिए जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास अवश्य ही ओरिजिनल मार्कशीट होनी चाहिए।

जब वहां ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो उनकी मार्कशीट कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा स्कैन की जाएगी और इसलिए हाईस्कूल और इंटर की अंक प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।


पासपोर्ट साइज फोटो,️मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी,छात्रों की कुछ निजी जानकारी-
पासपोर्ट साइज फोटो भी अंक तालिका की तरह वह कंप्यूटर सिस्टम द्वारा स्कैन की जाएगी जब यहां ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई किया जाएगा।

इसलिए दो पासपोर्ट साइज फोटो और आवेदक का कुछ पर्सनल डिटेल जैसे फोन नंबर ईमेल आईडी और उसका जाति प्रमाण पत्र यदि वहां जनरल केटेगरी में नहीं आता है तो अन्य पिछड़ी जातियों के लिए यह उनका जाति प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है।

इसे भी पढें- रियल इस्टेट का बिज़नेस कैसे करें


बैंक खाता विवरण-


उपयुक्त दस्तावेजों के अलावा उनका बैंक खाता वितरण भी अनिवार्य है। जब यह फॉर्म के लिए अप्लाई किया जाएगा।

तब वह जो अवेदक है उसी के नाम बैंक खाता उसका होना चाहिए और ब्रांच का नाम उसका अकाउंट नंबर सब सही सही ही इस फॉर्म में भरा जाना चाहिए।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को दिए गए निर्देश में कहा है कि स्मार्टफोन क्रय करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए वितरण के समारोह आयोजन की तैयारी की जाए।


हर जिले में जिस प्रकार कमेटी का गठन करके इस योजना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं गरीबन तीन हजार करोड़ की लागत से इस योजना को पूरा करने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।


कब प्रदान किया जाएगा लैपटॉप-UP Free Laptop Scheme 2021


साल 2022 में लैपटॉप वितरण का कार्य लगभग हो जाएगा परंतु अभी सिर्फ हर जिले में कमेटी का गठन किया गया है अभी इसके लिए फार्म ओरिजिनल वेबसाइट पर भरने प्रारंभ नहीं हुए हैं। इसके लिए कुछ समय लगने की पूरी संभावना नजर आ रही है।


बीते हफ्ते में उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने इस पर इस योजना पर मुहर लगा दी है,परंतु अगले ही महीने इस पर ऑनलाइन आवेदन होना शुरू हो जाएंगे।

इसे भी पढें- चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे करें

Kahkasha Fatima
Kahkasha Fatima
Spread the love

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • एलईडी बल्ब बिज़नेस कैसे शुरू करें | led bulb business in hindi
    In NEWS AND MEDIA
  • Top 5 Best Laptops Under 40000 | 40000 के अंदर आने वाले बेस्ट लैपटॉप
    In साइंस और टेक्नोलॉजी
  • Advocate kaise bane : वकील बनने की पूरी प्रक्रिया
    In बिज़नेस टिप्स
  • Russian checkmate stealth fighter aircraft
    In NEWS AND MEDIA, ट्रेंडिंग न्यूज़, साइंस और टेक्नोलॉजी
  • UP Lekhpal Admit Card 2021 Date | यूपी लेखपाल भर्ती एडमिट कार्ड 2021
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Top Shares To Buy After the Diwali Or In 2022 | 2022 में इन्वेस्ट करें इन शेयर में
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • जगन्नाथ रथयात्रा Jagannath rath yatra
    In NEWS AND MEDIA
  • What is Norovirus Outbreak in UK?
    In NEWS AND MEDIA, कर्रेंट अफेयर्स, ट्रेंडिंग न्यूज़
  • Tata Punch All Variants Price, Specifications in Hindi
    In ट्रेंडिंग न्यूज़
  • दिल्ली से अयोध्या बुलेट ट्रेन | Delhi to Ayodhya Bullet train Project in Hindi
    In कर्रेंट अफेयर्स

Pages

  • ABOUT US
  • CONTACT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY

FOLLOW US

©2022 AFFAIRS WORLD | Design: Newspaperly WordPress Theme