प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(pradhan mantri kisan yojana) :- ये योजना भारत सरकार की महत्वपूण योजनाओ में से एक है, इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानो को जिनके पास एकड़ से कम भूमि हो, उन्हे सरकार द्वारा मदद पहुचा के उनको आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
इस योजना के तहेत सभी मध्यमवर्गी और ग़रीबी रेखा वाले किसानो को काफ़ी सहायता प्राप्त हो रही है, इस योजना को 1 दिसंबर 2018 को लागू किया गया था जिसके ज़रिए किसानो को न्यूनतम आय के रूप में 6 हज़ार रुपया प्रतिवर्ष मिल रहा है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan yojana) के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (pradhan mantri kisan yojana) में आवेदन करने के दो तरीके है,
● कॉमन सर्विसर्वि सेंटरसें (CSC) के तहत आप आवेदन कर सकते हैं.
● CSC सेंटर सें पर जाकर आपको आधार कार्ड, बैंक दस्तावेज, जमीनी काग़ज़ लेकर जाना होगा.
● सभी संबंधित डाक्यू में को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में दाखिल करने को कहें.
● आवेदन की नियमित राशि देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन और आवेदन हो जाएगा.
● इस प्रक्रिया को आप ऑनलाइन कर रहे है इसलिए इसमें आपको ज्यादा समय नहीं लगता हैं.
खुद आवेदन कैसे करे?(How to apply for PMKSY)
● इसका आवेदन आप pmkisan.gov.in पर जाकर भी कर सकते हैं,
निम्नलिखित वेबसाइट योजना की आधिकारिक वेबसाइट है.
● यहा जाकर आप न्यू फार्म रजिस्ट्रेशन पर जाकर क्लिक करें.
● अपना आधार नंबर सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
● हर जानकारी को सही दिशा निर्देश अनुसार भरे.
● अंत में सबमिट करे, आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
● इसके बाद आपको निम्नलिखित फॉर्म के सत्यापन के लिए आप के ब्लॉक में भेज दिया जाएगा, वहां से संलग्न अथवा वेरिफिकेशन कर के
आपका आवेदन जिला कल्याण समिति को भेज दिया जाएगा. जिसके बाद राज्य सरकारें इसे सत्यापित कर के केंद्र से मंजूरी दिला देंगी.
कितना पैसा देगी सरकार (pradhan mantri kisan yojana) में ?
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने किसानो को 75 हज़ार करोड़ हर साल देने का प्रावधान किया था, 20,000 करोड़ हर फाइनांसियल ईयर किसानो को दिया जाएगा, जिससे करीब 14 करोड़ किसानो को डायरेक्ट फ़ायदा होगा.
कोई भी बिचौलिया किसानो का पैसा नही खा सकेगा. क्यूकी पैसा सीधा उनके बैंक में जाएगा, भारत में किसान इस योजना को आशा से देख रहे है. इस लिए लगातार इससे जुड़ते जा रहे है, तो इसके सालना खर्च के बढ़ने का अनुमान है.
इस योजना के अंतर्गत सरकार ने राज्या सरकारो को ये अधिकार भी दिया है, की अपने बजेट के अनुसार इस पैसे को बढ़ा सकते है. सरकार ने ये भी कहा जब हमारा देश और ज़्यादा ग्रोथ करेगा, बढ़ेगा तो इस पैसे को निरंतर बढ़ने का प्रयास किया जाएगा.
ऐसी ही और योजना के साथ आकलन
रिथु बंधु योजना के अंतर्गत तेलंगाना की सरकार 10 हज़ार रुपये सालाना देती है, अपने किसानो को जिसके पास एकड़ भर ज़मीन है. इस तरह ओड़िशा सरकार की भी एक परियोजना है.
जिसके अंतर्गत वहा के किसानो को 25 हज़ार रुपये के की धनराशि मिल सकती है. इस परियोजना को वहा की सरकार ने छोटे किसानो के लिए बनाया है और इसके जिसका वो हर सीज़न अलग अलग फ़ायदा ले सकते है.
जिस परियोजना को ( कालीया ) योजना भी कहते है.बंगाल सरकार भी कृषक बंधु नामक एक योजना चलती है. जिसके ज़रिए वो 5000 रुपये अपने किसानो को प्रदान करती है।
सरकार की समस्याएं (pradhan mantri kisan yojana) में
भू रिकार्ड सिस्टम खराब होने की वजह से भी हमे तकलीफ़ हो सकती है, सरकार इस योजना (pradhan mantri kisan yojana) का लाभ देने के लिए एक लिस्ट जारी कर रही है, जिसको तैयार करने का काम सरकारी समितियों ने किया है.
जिसके जरिए 14 crore किसानों को फ़ायदा पहुचाने का लक्ष्य रक्खा गया हैं. ताकि बिना किसी धांधली और कठिनाई के उनको ये सहायता पहुंचाई जा सके.
इसके लिए कृषि समिति ने राज्य सरकारों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पहले से उपलब्ध ट्रैक रिकॉर्ड को इस्तेमाल कर के लिस्ट बनाने का काम करेगी और सभी किसानो को उनके बैंक अकाउंट में पैसे से उपलब्ध कराएगी.
हालाकि देखा जाए तो बहुत सारी राज्य सरकारों ने अभी तक सही से लिस्ट बना कर दी नहींहै. जब कि कुछ सरकारों ने ये जानकारी पहले से ही बटोर रखी थी।
बिना ज़मीन वाले किसानो का क्या PMKSY में। ?
देश में करीबन 14 करोड़ किसानो के पास खुद की ज़मीन नही है, वो इस योजना (pradhan mantri kisan yojana) का लाभ नही ले सकते है.
उनके लिए भारत सरकार का कहना है और सारी परियोजना जैसे मनरेगा जो किसानो को काम देती है. संबंधित सहायता प्रदान करती है, उसका वो लाभ उठा सकते है.
इन किसानो के लिए भी इस तरह की परियोजना की ज़रूरत है, जिससे उनको भी उनके बॅंक खाते में बिना किसी बिचौलिए के पैसा मिल सके.
500 रुपये हर महीने काफ़ी होंगे?
एनएसएसओ ( NSSO ) नॅशनल सैम्पल सर्वे के मुताबिक भारत की किसान आबादी के लगभग आधी आबादी कर्जे में है. एक मोटे मोटे अनुमान के मुताबिक ये कर्ज़ा 40,000 करोड़ है.
अगर हम उन्हे ये धनराश हम उन्हे किसान सरकार निधि के तहेट दे रहे है वो काफ़ी भी है या नही ?.
इस सर्वे के अनुसार हर महीने एक किसान सिर्फ़ 3000 रुपये ही कमा पाता है.
2016 के एकनामिक सर्वे के मुताबिक भारत के किसान के महीने भर की इनकम मात्र 1700 रुपये के आस पास है. ऐसी अवस्था में ये सवाल उठना लाजमी है की ये 500 रुपये उन्हे किस तरह से सेक्यूरिटी देने में मदद करेंगे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ।
बिना ज़मीन वाले किसानो का क्या होगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में ?
देश में करीबन 14 करोड़ किसानो के पास खुद की ज़मीन नही है, वो इस योजना (pradhan mantri kisan yojana) का लाभ नही ले सकते है.
उनके लिए भारत सरकार का कहना है और सारी परियोजना जैसे मनरेगा जो किसानो को काम देती है. संबंधित सहायता प्रदान करती है, उसका वो लाभ उठा सकते है.
इन किसानो के लिए भी इस तरह की परियोजना की ज़रूरत है, जिससे उनको भी उनके बैंक खाते में बिना किसी बिचौलिए के पैसा पै मिल सके.
कौन ले सकता है इस (pradhan mantri kisan yojana)योजना का लाभ?
● अगर कोई किसान अपने पूर्वजों के नाम के खेत पर खेती करता है, तो वो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते है, इस योजना का लाभ उठाने के लिए जमीन आपके नाम होनी चाहिए.
● अगर आपके के पास कृषक भूमि हैं, लेकिन अगर आप उस पर कोई कृषि से संबंधित कार्य नहींकरवा रहे है, तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
● अगर कोई किसान बटाई पर खेती कर रहा है, तो उस किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है, बटाई यानी दूसरे की जमीन लेकर खेती करना.
● जिनकी भूमि में कोई संस्था कार्य कर रही है, वो इस योजना के अन्तर में नहीं आयेगे.
● अगर आपके के परिवार में कोई संवैधानिक अधिकार पर है, तो आप इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा सकते राज्य सरकारों के कर्मचारी और रिटायर्ड कर्मचारियों को ये योजना लाभकारी नहीं है.
● पी एस यू के रिटायर्ड एवं सेवा निर्मिति कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलता है.
● लोकल बॉडी के कर्मचारियों को भी शामिल नहीं किया जाता है, पूर्व या सेवा कर रहे मंत्रियों को भी अथवा राज्यमंत्री भी इसमे नहीं हिस्सा ले सकते हैं.
● मेयर अथवा ज़िला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और एन एल सी भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंदर नहीं आयेगे.
● इंजीनियर, आर्किटेक्ट, डाक्टर, सिऐ भी इस योजना का लाभ नहीं. मिलता अथवा वक़ील जैसे प्रोफेशनल लोग भी इस योजना में शामिल नहीं है.
● 10000 से ज्यादा की पेंशन वाले लोगों को भी इस प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता है.
● इंकम टेक्स्ट देने वाले किसानो को इस दायरे से सरकार ने बाहर रक्खा है।
जिनका नाम सेवा पाने वाले लोगो की लिस्ट में नही है वो लोग क्या करे (pradhan mantri kisan yojana) में ?
जिनका नाम इस योजना के लाभार्थी लोगो में नही है. वो अपने घर के पास जाकर जिला स्तरीय शिकायत निगरानी समिति जाकर कर सकते है. जिससे उन लोगोंको इसका लाभ मिल सके जो सच में हक़दार है.
प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त आई है या नही कैसे पता करे ?
● पता करने के लिए पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाए.
● उसमें बने फार्म र्कॉर्नर पे जाकर उसे क्लिक करे.
● अब लाभकार्ता के ऑप्षन पर जा कर जिसे बेनीफ़िसरी स्टेटस भी कहते है जाकर क्लिक करे.
● अब अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डाल कर आप पता लगा सकते है.
इसे भी पढ़े :- अमेरिकन टास्क फाॅर्स 74 क्या है ?
2021 में (pradhan mantri kisan yojana) किस्त कब आ रही है ?
प्रधानमत्री योजना की 9 वी किस्त 9 ऑगस्ट को 2021 को जारी कर दी गयी है, जिसके तहेत 2000 रुपये लाभार्थियो को मिलेंगें।
कब कब जारी होती है लिस्ट ?
● योजना की पहली किस्त 1 एप्रिल से 31 जुलाइ के बीच.
● दूसरी किस्त 1 ऑगस्त से 30 नवंबेर.
● तीसरी लिस्ट एक दिसम्बर सें से 31 मार्च के बीच आती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट या अपनी स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पे क्लिक करे और उसके बाद पे क्लिक करे और फिर अपना आधार नंबर डाल कर अपनी स्टेटस या लिस्ट चेक करे।
लिंक – प्रधानमंत्री सम्मान निधि
किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
● इसका आवेदन आप pmkisan.gov.in पर जाकर स्वंय भी कर सकते हैं,
● यहा जाकर आप न्यू फार्मरर्म रजिस्ट्रेशन पर जाकर क्लिक करें.
● अपना आधार नंबर सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
● हर जानकारी को सही दिशा निर्देश अनुसानुर भरे.
● अंत में सबमिट करे, आपका आवेदन पूरा पू हो जाएगा.
● इसके बाद आपको निम्नलिखित फॉर्म के सत्यापन के लिए आप के ब्लॉक में भेज दिया जाएगा, वहांसे संलग्न अथवा वेरिफिकेशन कर के
आपका आवेदन जिला कल्याण समिति को भेज दिया जाएगा. जिसके बाद राज्य सरकारें इसे सत्यापित कर के केंद्र से मंजूरी दिला देंगी.
और दूसरा उपाय है की आप अपने बगल के सहज जान सेवा केंद्र पे अपना अपना पूरा डॉक्यूमेंट ले जा कर वंहा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
हेल्प लाइन से भी ले सकते है जानकारी (pradhan mantri kisan yojana) की।
● किसान सरकारी नंबर द्वारा शिकायत कर सकते है अथवा लाभ भी उठा सकते है.
● अगर आपके पास संबंधित योजना से जुडी हुई कोई तकलीफ़ है तो हेल्पलिन नंबर 155261 है.
● इसके अलावा टोल फ्री नंबर 17001155266 पर संपर्क कर सकते है.
● पी एम किसान लॅंडलाइन नंबर 011-23371071, 23373401 भी है
● एक और हेल्प लाइन 0120- 6025107 और ई मेल आई डी पर